ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Meerut News : देश भर में ईसाई समुदाय सहित सभी अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित अत्याचारों के खिलाफ आज मेरठ में विरोध प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा और अल्पसंख्यक विकास समिति मेरठ के संयुक्त नेतृत्व में कमिश्नरी चौराहे पर एकत्रित होकर दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं और धार्मिक नेताओं ने शांति पूर्वक प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
Meerut News : भारत का संविधान धर्मनिरपेक्षता का प्रतीक
अल्पसंख्यक विकास समिति के अध्यक्ष सुदीप जैन ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब धार्मिक कट्टरता सत्ता पर हावी हुई है, तब-तब अन्य धर्मों पर संकट आया है। भारत का संविधान धर्मनिरपेक्षता का प्रतीक है और हर नागरिक को समान धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है, लेकिन आज अल्पसंख्यक समुदायों को धर्म के नाम पर निशाना बनाया जा रहा है। राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश ए प्रसाद ने कहा कि भारत की पहचान ‘अनेकता में एकता’ की है, लेकिन हाल के वर्षों में ईसाई समुदाय पर हमले बढ़े हैं। हम चाहते हैं कि ऐसे घटनाओं पर रोक लगे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।
Meerut News : ये सभी लोग रहे मौजूद
प्रदर्शन में विभिन्न समुदायों और संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सरदार परमजीत सिंह, नाज़िम सैफी, अक्षय जैन अरिहंत, सौरभ जैन, किशोर मैसी, रेव युसुफ दास, रेव डेनियल मसीह, रेव डेविड मसीह, रेव गौतम सिंह, राहुल कुमार एडवोकेट, हरीश गौतम, एबनेजर फ्रांसिस, रेव फिन्नी अब्राहम, और रेव दिनेश चंद शामिल थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपील की कि देशभर में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और धार्मिक उन्माद फैलाने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़े…
