Sonam Raghuvanshi News : मध्य प्रदेश के इंदौर से हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे एक नवविवाहित जोड़े की यात्रा एक रहस्यमयी और दर्दनाक हादसे में बदल गई। 11 मई को विवाह बंधन में बंधे राजा रघुवंशी और सोनम 20 मई को शिलांग पहुंचे थे। लेकिन 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए। अगले दिन उनकी किराए पर ली गई स्कूटी सोहरा इलाके में लावारिस हालत में मिली। लगभग दस दिन की तलाश के बाद 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई में मिला, जबकि सोनम का कोई पता नहीं चल पाया था। यह मामला अब और उलझता जा रहा है, क्योंकि सोनम रघुवंशी अब उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे पर जीवित हालत में मिली हैं।
Sonam Raghuvanshi News : ADG ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी अमिताभ यश ने पुष्टि की है कि सोनम को गाजीपुर के ‘काशी ढाबा’ पर अकेले देखा गया। पुलिस ने उन्हें तुरंत अपनी सुरक्षा में लिया और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जिसके बाद उन्हें वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। एडीजी ने बताया कि सोनम अब सुरक्षित हैं और इंदौर पुलिस की टीम उन्हें लेने के लिए गाजीपुर रवाना हो चुकी है।
Sonam Raghuvanshi News : हत्या या साजिश? जांच में तेजी
इस पूरे मामले ने तब और मोड़ लिया जब मेघालय के मावलाखियात इलाके के एक टूरिस्ट गाइड ने दावा किया कि राजा और सोनम के साथ तीन अन्य व्यक्ति भी थे, जो हिंदी भाषा में बातचीत कर रहे थे। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने मध्य प्रदेश के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य संदिग्ध अभी फरार है।
Sonam Raghuvanshi News : शादी के 12 दिन बाद हुआ हादसा
राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और वे 20 मई को मेघालय रवाना हुए थे। महज तीन दिन बाद ही दोनों के लापता होने की खबर आई, जिसने परिजनों और पुलिस को गहरे संदेह में डाल दिया। अब पति की मौत और पत्नी की रहस्यमयी बरामदगी ने इस मामले को हत्या, अपहरण या किसी गहरी साजिश की दिशा में मोड़ दिया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि सोनम आखिर गाजीपुर तक कैसे पहुंचीं? क्या वह खुद वहां गईं या किसी ने जबरन वहां छोड़ा? क्या पति की हत्या में कोई अंदरूनी साजिश थी या यह पर्यटक स्थल पर हुआ एक हादसा था? फिलहाल सोनम से पूछताछ शुरू हो चुकी है और मेघालय, मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश की पुलिस इस केस को सुलझाने के लिए मिलकर काम कर रही हैं।
यह भी पढ़े…
