Ghaziabad News : खोड़ा में अब नोएडा की तर्ज पर सेक्टर आधारित एड्रेसिंग सिस्टम लागू किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद द्वारा नियुक्त एजेंसी ने क्षेत्र का सर्वे पूरा कर लिया है और अब घरों के मुख्य द्वारों पर नए पते चिपकाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह कार्य प्रगति विहार से आरंभ हुआ है, जिसे अब सेक्टर-1 नाम दिया गया है। अब तक सेक्टर-1 में 1149 घरों पर नए पते चिपकाए जा चुके हैं। लोग इन पर्चियों को अपनी सुविधा अनुसार स्टील या वुडन प्लेट पर लगवा सकते हैं। इस योजना के तहत खोड़ा को 10 सेक्टरों और 34 मोहल्लों में विभाजित किया गया है। अब क्षेत्र की पहचान वॉर्ड की बजाय सेक्टर के आधार पर होगी।
Ghaziabad News : गली के नाम होंगे मानकीकृत
पहले गलियों के बाहर स्थानीय नाम जैसे “चूने वाली गली” या “कूड़े वाली गली” लिखे होते थे, लेकिन अब हर गली पर मकान संख्या और सेक्टर नंबर के साथ नया बोर्ड लगाया जाएगा। इससे संपूर्ण क्षेत्र का पता और लोकेशन एक समान और व्यवस्थित हो सकेगी। सर्वेक्षण में खोड़ा क्षेत्र में 51,000 हाउसहोल्ड्स चिन्हित किए गए हैं। नगर पालिका का लक्ष्य है कि 15 अगस्त 2025 तक सभी घरों पर हाउस नंबर चिपका दिए जाएं। अभी दो टीमें इस कार्य में लगी हैं, लेकिन जल्द ही इसे बढ़ाकर पांच टीमों द्वारा विभिन्न लोकेशनों पर काम किया जाएगा।
Ghaziabad News : पहले से मौजूद पुरानी प्लेटें बन रहीं भ्रम का कारण
कुछ वर्ष पहले जब वी.के. सिंह सांसद थे, तब भी पते देने की प्रक्रिया शुरू हुई थी और इसके लिए लोगों से शुल्क लिया गया था। उन दिनों जो प्लेटें लगाई गई थीं, वे अब भी कुछ घरों पर मौजूद हैं। अब नई योजना के तहत जब नए नंबर लगाए जा रहे हैं, तो कई घरों पर दो-दो हाउस नंबर दिख रहे हैं, जिससे लोगों को भ्रम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। अनुमान है कि करीब 200 घरों पर यह स्थिति देखी गई है।
इसको लेकर नगर पालिका परिषद ने स्पष्ट किया है कि यह नई योजना पूरी तरह निशुल्क है और नागरिकों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। साथ ही, हर घर को नए पते की एक प्रति भी उपलब्ध कराई जा रही है।
