Waqf Amendment Bill : वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024, भले ही संसद के दोनों सदनों से पारित हो चुका हो, लेकिन इस पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजनीतिक दलों के बीच लगातार विरोध जारी है। इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस विधेयक को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस मुद्दे को लेकर सवाल उठाए हैं।
Waqf Amendment Bill : राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी ने X पर एक खबर शेयर करते हुए लिखा, “मैंने कहा था कि वक्फ विधेयक पहले मुसलमानों पर हमला करता है, लेकिन भविष्य में यह अन्य समुदायों को निशाना बनाएगा।” उन्होंने आगे कहा, “वक्फ के बाद अब आरएसएस का ध्यान ईसाइयों की ओर जाएगा। संविधान ही एकमात्र ढाल है जो हमारे लोगों को ऐसे हमलों से बचाता है – और इसे बचाना हमारा सामूहिक कर्तव्य है।”
राहुल गांधी ने जिस खबर को शेयर किया है, उसमें यह लिखा गया है कि संसद में वक्फ विधेयक के पारित होने के बाद आरएसएस का ध्यान कैथोलिक चर्च की भूमि पर चला गया है। आरएसएस से जुड़ी पत्रिका “ऑर्गनाइजर” के वेब पोर्टल पर “भारत में किसके पास अधिक भूमि है? कैथोलिक चर्च बनाम वक्फ बोर्ड” शीर्षक से एक लेख प्रकाशित हुआ था, जिसमें दावा किया गया है कि कैथोलिक संस्थानों के पास 7 करोड़ हेक्टेयर भूमि है, और इसे सबसे बड़ा गैर-सरकारी भूमि स्वामी बताया गया है।
वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक, 2024 को लोकसभा के बाद राज्यसभा ने भी पारित कर दिया है। करीब 12 घंटे की मैराथन चर्चा के बाद यह विधेयक लोकसभा में पास हुआ, जिसमें 288 वोट इसके पक्ष में पड़े और 232 वोट इसके खिलाफ। वहीं, राज्यसभा में 128 वोट विधेयक के पक्ष में और 95 वोट इसके विरोध में पड़े। राज्यसभा में इस पर चर्चा के दौरान कांग्रेस को केवल 45 मिनट का वक्त दिया गया था। इसके बाद विधेयक को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा, और राष्ट्रपति की सहमति के बाद यह कानून बन जाएगा।
Waqf Amendment Bill : विरोध और आगे की कार्रवाई
राज्यसभा से गुरुवार को विधेयक पास होने के बाद कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा था कि कांग्रेस इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएगी। इसके साथ ही, तमिलनाडु की DMK ने भी विधेयक के खिलाफ याचिका दाखिल करने की बात कही थी।
यह भी पढ़े…
Waqf Amendment Bill : ‘लोगों को मिलेगा आर्थिक न्याय…’ वक्फ बिल पर क्या बोले पीएम मोदी ?
