Jharkhand News : लगाया एक लाख का जुर्माना
झारखंड के सरायकेला जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना दिया है। यहां एक शादीशुदा महिला के प्रेम-प्रसंग ने ऐसा मोड़ लिया कि पंचायत को दखल देना पड़ा और एक अनोखा फैसला सुनाया गया। मामला आरआईटी थाना क्षेत्र के पलाशडीह गांव का है, जहां महिला अपने प्रेमी से मिलने गई थी। गांववालों ने महिला, उसके प्रेमी और उसके दोस्त को पकड़ लिया और फिर पंचायत बैठाई गई। इस पंचायत ने महिला को उसके प्रेमी के साथ विदा कर दिया, लेकिन इस विदाई की एक अनोखी शर्त भी रखी गई – प्रेमी को एक लाख रुपये का जुर्माना देना होगा। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और सामाजिक व्यवस्था की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Jharkhand News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
घटना उस वक्त घटी जब चांडिल की चिलगू पंचायत से संबंधित युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने सीतारामपुर के पलाशडीह गांव पहुंचा। वह अपने दोस्त के साथ कार में आया था और प्रेमिका को बैठाकर वापस ले जाने ही वाला था कि ग्रामीणों ने तीनों को घेर लिया। प्रेमी और उसके दोस्त की जमकर पिटाई की गई और महिला को भी बंधक बना लिया गया। इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर एसडीपीओ समीर कुमार सवैया व थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने इसे सामाजिक मामला बताते हुए पुलिस के हस्तक्षेप का विरोध किया। ग्रामीणों की नाराजगी के चलते पुलिस को पीछे हटना पड़ा, हालांकि किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए वे मौके पर मौजूद रहे।
इसके बाद शुरू हुई तीन पंचायतों की संयुक्त बैठक, जिसमें महिला के ससुराल, मायके और प्रेमी के गांव के प्रतिनिधि शामिल हुए। दिनभर चली इस पंचायत में फैसला लिया गया कि महिला का तलाक उसके पति से करवा दिया जाए और उसे प्रेमी के साथ भेजा जाए। साथ ही प्रेमी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। महिला को प्रेमी के साथ रवाना कर दिया गया, जबकि सभी पक्ष आपसी सहमति से वापस लौटे। इस पूरे घटनाक्रम ने न केवल स्थानीय प्रशासन, बल्कि पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है और सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या इस तरह के सामाजिक फैसले कानूनी प्रक्रिया से ऊपर हैं?
ये भी पढ़े –
Meerut News : वीर शहीदों को भारतीय सेना का सलाम, घर-घर जाकर स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मान
