UP News : CM योगी बोले – दंगाइयों को सबक सिखाना जरूरी है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दंगा और उपद्रव फैलाने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए आम जनता को भी सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया है। लखनऊ के लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो लोग सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, वे राष्ट्र के अपराधी हैं और उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई समाज की संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है, तो जनता उसे टोकने के साथ-साथ उसका वीडियो बनाकर वायरल कर सकती है, बाकी कार्रवाई सरकार करेगी। इसके तहत आरोपी के पोस्टर लगाए जाएंगे और उनसे संपत्ति का नुकसान वसूला जाएगा।
UP News : जाने क्या हैं पूरा खबर ?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संपत्ति बनाने में वर्षों की मेहनत लगती है और सार्वजनिक संपत्ति केवल सरकार की नहीं, बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र की होती है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जो कोई भी इन संपत्तियों को नुकसान पहुंचाता है, वो कानून का अपराधी है और उसे ऐसी सजा दी जाएगी कि अगली बार कोई भी कानून हाथ में लेने से पहले सौ बार सोचेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को पहचानने और सजा दिलाने में जनता की भागीदारी बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री का यह बयान उत्तर प्रदेश में हालिया दंगों और उपद्रव की घटनाओं, खासकर संभल हिंसा, के संदर्भ में आया है, जहां योगी सरकार ने दोषियों के पोस्टर चौराहों पर चस्पा कर वसूली की कार्रवाई शुरू की है।
इस अवसर पर सीएम योगी ने माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद और निदेशालय की योजनाओं का भी शिलान्यास किया, जिनकी लागत 100 करोड़ रुपये से अधिक है। साथ ही यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के टॉपर्स को सम्मानित भी किया। मेधावी छात्रों को एक लाख रुपये की धनराशि, एक टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। यह कार्यक्रम जहां एक ओर छात्रों को प्रोत्साहन देने का माध्यम था, वहीं दूसरी ओर कानून व्यवस्था के प्रति सरकार की सख्ती और जनता की भूमिका को भी रेखांकित करता है। योगी आदित्यनाथ ने यह भी संकेत दिया कि उनकी सरकार अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर नीति को आगे भी जारी रखेगी।
ये भी देखे –
