ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Meerut News : कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर भारतीय सेना ने वीर शहीदों को सम्मानित करने की अनोखी पहल शुरू की है। इस पहल के तहत सेना के जवान कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों के घर-घर जाकर उनके परिजनों को सम्मानित कर रहे हैं और उन्हें यह विश्वास दिला रहे हैं कि देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।
Meerut News : स्मृति चिन्ह किया भेंट
मेरठ में भी इस भावुक और गौरवशाली कार्यक्रम की झलक देखने को मिली। सेना के जवान जैदी फार्म पहुंचे जहां ग्रेनेडियर जुबैर अहमद और किनोनी गांव में शहीद सिपाही राजिंदर सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस दौरान सेना ने शहीदों के परिजनों को यह संदेश दिया कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं गया है और भारतीय सेना सदैव उनके साथ खड़ी है।
Meerut News : हमारे वीर कभी नहीं भुलाए जाएंगे
नायब सूबेदार सुखदेव राज और उनके साथियों ने कारगिल युद्ध की वीर गाथाएं शहीदों के परिजनों के साथ साझा कीं। उन्होंने कहा कि हम अपने साथियों को न कभी भूले हैं और न कभी भूलेंगे। यह हमारा कर्तव्य भी है और हमारी भावना भी।
सेना के इस सजीव और संवेदनशील प्रयास ने शहीदों के परिवारों को भावुक कर दिया। कई परिजनों की आंखें नम थीं लेकिन चेहरे गर्व से चमक रहे थे। अंत में, सभी ने “भारत माता की जय” और “वीर जवान अमर रहें” के गगनभेदी नारे लगाए। भारतीय सेना का यह कदम न केवल शहीदों के परिजनों को सम्मान देने का प्रतीक है, बल्कि यह भी संदेश है कि देश अपने सपूतों के बलिदान को हमेशा याद रखेगा और उनके परिवार को कभी अकेला नहीं छोड़ेगा।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : नाहल हत्याकांड पर गरजे चंद्रशेखर आज़ाद, सरकार से की CBI जांच की मांग
