Ghaziabad News : गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस एक बार फिर भ्रष्टाचार और आंतरिक सेटिंग के आरोपों को लेकर विवादों में आ गई है। डेढ़ साल पहले भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते हटाए गए हेड कांस्टेबल सचिन दहिया को अब चुपचाप ट्रैफिक कार्यालय में दोबारा मेजर मुंशी के पद पर तैनात कर दिया गया है। यह कदम तब उठाया गया जब पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले हुए और पुराने पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा की जगह रविंदर गौड़ को गाजियाबाद का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया।
Ghaziabad News : क्या है पूरा मामला?
2011 बैच के सिपाही सचिन दहिया, जो हाल ही में हेड कांस्टेबल पद पर प्रमोट हुए हैं, पर करीब डेढ़ साल पहले ट्रैफिक विभाग में वसूली और अनियमितता के गंभीर आरोप लगे थे। आरोपों के मुताबिक, सीज किए गए वाहनों को अवैध तरीके से छोड़ने और फर्जी ड्यूटी दिखाकर वसूली की जा रही थी। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने उन्हें ट्रैफिक कार्यालय से हटाकर चौराहे की ड्यूटी पर भेज दिया था।
Ghaziabad News : अफसरों की ‘सेटिंग’ से बदली तस्वीर
दो महीने पहले जब कमिश्नरेट में नेतृत्व परिवर्तन हुआ और अजय मिश्रा को प्रयागराज आईजी बनाया गया, उसके बाद गाजियाबाद में पुलिस महकमे में जिम्मेदारियों का पुनर्वितरण किया गया। ट्रैफिक विभाग की कमान एडिशनल डीसीपी सच्चिदानंद को दी गई। इस बदलाव के बाद ट्रैफिक विभाग के ही मेजर मुंशी नीरज कुमार को हटा कर पुराने और विवादित कर्मी सचिन दहिया को गुपचुप उसी पद पर तैनात कर दिया गया।
Ghaziabad News : फिर से उठे अवैध वसूली के आरोप
माना जा रहा है कि सचिन दहिया को फिर से पद पर बहाल किए जाने के पीछे अंदरूनी ‘सेटिंग’ और रसूख काम कर रहा है। ट्रैफिक कार्यालय में पहले से ही सीज वाहनों से अवैध वसूली, फर्जी जुर्माना वसूली और भ्रष्टाचार की शिकायतें आती रही हैं। मेजर मुंशी होने के नाते, सचिन दहिया के पास फिर से सीज किए गए वाहनों को छोड़ने का अधिकार है, जिससे विभाग में पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Ghaziabad News : एडिशनल डीसीपी का बयान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद से इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, मैं इस समय मीटिंग में हूं। ऑफिस लौटने के बाद ही विस्तृत जानकारी दे पाऊंगा। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि सचिन दहिया को ट्रैफिक ऑफिस से हटा दिया गया है।
नोट : इस खबर में आगे जो भी जानकारी आएगी उसे अपडेट किया जाएगा
