Meerut News : आगामी कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह और एसएसपी विपिन ताड़ा ने शुक्रवार को गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया और यात्रा से जुड़ी तैयारियों का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने भोले की झाल, जानी, सिवालखास, पूठखास, भलसोना और नानू पुल जैसे महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा किया।
Meerut News : 11 जुलाई से शुरू होगी कांवड़ यात्रा
जिला प्रशासन के अनुसार, इस वर्ष कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू होगी, जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को बैरिकेडिंग, पेयजल, शौचालय, सड़क मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता से संबंधित कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान डीएम और एसएसपी ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि शिविर स्थलों पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध हों। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे और रूट मैपिंग जैसे उपायों पर बल दिया गया।
Meerut News : लापरवाही पर होगी कार्रवाई
डीएम डॉ. वी.के. सिंह ने साफ तौर पर कहा कि यात्रा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई अधिकारी या विभागीय कर्मचारी अपनी ड्यूटी में लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
Meerut News : वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, प्रभागीय वन अधिकारी राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सत्य प्रकाश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
यह भी पढ़े…
