Plane Crash : गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुआ एअर इंडिया का भीषण विमान हादसा पूरे देश को झकझोर कर गया। सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के महज एक मिनट बाद फ्लाइट AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 265 लोगों की जान चली गई, जिनमें कई मेडिकल छात्र और युवा प्रोफेशनल्स शामिल थे। फ्लाइट में कुल 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे, जिनमें से सिर्फ एक व्यक्ति जीवित बचा।
Plane Crash : पहली उड़ान बनी आखिरी सफर
इस हादसे की सबसे मार्मिक कहानियों में से एक है पायल खटीक की। मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली पायल का परिवार पिछले कई सालों से गुजरात के हिम्मतनगर में रह रहा था। पायल एक निजी कंपनी में कार्यरत थीं और कंपनी की ओर से उन्हें लंदन भेजा जा रहा था। यह उनकी जिंदगी की पहली हवाई यात्रा थी लेकिन बदकिस्मती से यह उनकी आखिरी भी बन गई। उनके पिता सुरेशभाई खटीक, हिम्मतनगर में लोडिंग रिक्शा चलाते हैं। उन्होंने तमाम संघर्षों और आर्थिक तंगी के बावजूद अपनी बेटी को पढ़ाया और उसे नौकरी तक पहुंचाया। पायल की मौत की खबर सुनते ही पूरे खटीक परिवार में मातम छा गया। उनकी मां बेसुध हो गईं और पिता सुरेशभाई बिलखते हुए बोले कि बेटी ने कहा था – पापा, चिंता मत करना, सब ठीक रहेगा… लेकिन अब कुछ भी ठीक नहीं रहा।
Plane Crash : कैसे हुआ हादसा?
फ्लाइट AI-171 ने दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उड़ान भरते ही विमान ने नियंत्रण खो दिया और अहमदाबाद के मेघानी नगर इलाके में स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज की मेस बिल्डिंग से टकरा गया। इसके बाद विमान पास के अतुल्यम हॉस्टल से भी जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विमान में आग लग गई और वह पूरी तरह आग के गोले में तब्दील हो गया। घटनास्थल पर मंजर दिल दहला देने वाला था चारों ओर धुआं, मलबा, और चीख-पुकार। दमकल विभाग, NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
यह भी पढ़े…
Plane Crash : विमान हादसे में अकेले बचे विश्वास कुमार का पीएम मोदी ने जाना हालचाल
