Ghaziabad News : चोरी की 10 बाइक, स्कूटी और मास्टर चाबियां बरामद
गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चोरी के एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का सरगना एक बीकॉम का छात्र निकला, जबकि उसके साथ दो मौसेरे भाई भी वाहन चोरी में शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की दस बाइक, एक स्कूटी और मास्टर चाबियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य एनसीआर क्षेत्र में रेकी कर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और बाद में उन्हें बागपत व मुजफ्फरनगर जैसे इलाकों में कम दामों पर बेच देते थे। इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोर गिरोहों पर करारा प्रहार माना जा रहा है।
Ghaziabad News : जाने क्या हैं पूरा मामला ?
इंदिरापुरम एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव और थाना प्रभारी रवेंद्र गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बागपत निवासी रोहित, नोएडा सेक्टर-63 निवासी सागर शर्मा, आशू, छिजारसी का आकाश उर्फ कल्लू और मेरठ के सिविल लाइन का नीरज शामिल हैं। आरोपियों को पुलिस ने नियमित चेकिंग के दौरान पकड़ा और उनकी निशानदेही पर कनावनी पुलिया के पास झाड़ियों से वाहन बरामद किए गए। इनमें से छह बाइक इंदिरापुरम क्षेत्र से चोरी की गई थीं, जिनकी रिपोर्ट पहले से थाने में दर्ज थी। पूछताछ में पता चला कि गिरोह पिछले कई वर्षों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपित रोहित मास्टर चाबियां रखता था और वाहन खोलने का मुख्य काम उसी का था।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी वाहन चोरी के बाद उन्हें जंगलों और झाड़ियों में छिपाकर रखते थे। मौका मिलने पर वह उन्हें बागपत और मुजफ्फरनगर ले जाकर बेचते थे। आरोपी सागर शर्मा न सिर्फ गिरोह का सरगना है, बल्कि वह बीकॉम का छात्र भी है, जिससे साफ होता है कि गिरोह में पढ़े-लिखे युवक भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गाजियाबाद में सात, नोएडा में एक और दिल्ली में भी एक मामला दर्ज है। इसके अलावा जांच में वाहनों की कटान (स्पेयर पार्ट्स के लिए तोड़ना) की गतिविधि भी उजागर हुई है, जिस पर आगे कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब फरार साथियों और चोरी के वाहनों को काटकर बेचने वाले गिरोह की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़े –
