Raja Raghuvanshi Case : सोनम बोली, “या तो मैं मर जाऊंगी या उसे मार दो”
इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक चौंकाने वाला नया खुलासा सामने आया है। यह मामला अब केवल एक प्रेम त्रिकोण नहीं बल्कि एक गहरी साजिश का रूप ले चुका है, जिसमें पति के शौक को ही उसकी मौत का रास्ता बना दिया गया। मेघालय में हुई राजा की हत्या के मामले में उसकी पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह की गिरफ्तारी के बाद धीरे-धीरे साजिश की परतें खुलती जा रही हैं। अब राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने दावा किया है कि सोनम ने राजा के ट्रैकिंग के शौक का फायदा उठाकर ही पूरे प्लान को अंजाम दिया।
Raja Raghuvanshi Case : जाने क्या हैं पूरा मामला ?
विपिन रघुवंशी का कहना है कि सोनम अच्छी तरह जानती थी कि राजा को पहाड़ों और ट्रैकिंग का बेहद शौक है। इसी बात का फायदा उठाकर उसने हनीमून का बहाना बनाकर पहले उसे असम और फिर मेघालय के शिलॉन्ग ले गई। राजा को यह भ्रम था कि वह पत्नी संग छुट्टियां मना रहा है, लेकिन असल में सोनम पहले से ही अपने प्रेमी और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच चुकी थी। चैटिंग के जरिए हुई बातचीत में इस बात के भी सबूत मिले हैं कि सोनम ने 13 मई को रात 3 बजे राज को लिखा था कि या तो मैं मर जाऊंगी या तुम उसे मार दो। सोनम ने लिखा कि वह राजा से संबंध नहीं बना सकती, उसे मार दो, और राज ने जवाब में कहा “करता हूं”।
शिलॉन्ग पुलिस द्वारा की जा रही जांच में सोनम और राज की भूमिका पर अभी तक कई पहलुओं पर संदेह बना हुआ है। पुलिस दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने की तैयारी में है। डीआईजी डीएनआर मारक के अनुसार सोनम पूछताछ के दौरान कई बार इमोशनल ड्रामा कर रही है और हत्या की जिम्मेदारी राज पर डाल रही है। वहीं, राज कुशवाह सोनम को ही मास्टरमाइंड बता रहा है। पुलिस का मानना है कि हत्या की पूरी साजिश शादी से पहले ही रची जा चुकी थी और सोनम ने राजा की भावनाओं व शौक का इस्तेमाल कर उसे मौत के जाल में फंसा दिया।
ये भी पढ़े-
window.__oai_logHTML?window.__oai_logHTML():window.__oai_SSR_HTML=window.__oai_SSR_HTML||Date.now();requestAnimationFrame((function(){window.__oai_logTTI?window.__oai_logTTI():window.__oai_SSR_TTI=window.__oai_SSR_TTI||Date.now()}))
