Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में आज सोमवार को दिन निकलते ही पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 खालिस्तानी आतंकियों को पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में एनकाउंटर में मार गिराया गया। सभी आतंकी खालिस्तान कमांडो फोर्स के बताए जा रहे हैं। जिन्होंने 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था। पुलिस के अनुसार, आतंकियों के पास से 2 एके-47 राइफल, 2 ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है। मारे गए आतंकियों में गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह हैं।
Uttar Pradesh News : खालिस्तानी आतंकियों ने किया था हमला
इस मामले में जानकारी देते हुए पीलीभीत SP अविनाश पांडेय ने बताया कि आज सोमवार सुबह पंजाब की गुरदासपुर पुलिस की टीम थाना पूरनपुर पहुंची। सूचना मिली थी कि उनके यहां कुछ दिन पहले गुरदासपुर में बख्शीवाल पुलिस चौकी पर खालिस्तानी आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था। उनके पूरनपुर क्षेत्र में छिपे होने की सूचना मिली थी। तुरंत पूरे जिले की नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की गई। इस बीच खमरिया पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सूचना दी कि एक बाइक पर तीन संदिग्ध नजर आए हैं। उनके पास से कुछ संदिग्ध वस्तुएं हैं। ये बाइक से पीलीभीत की तरफ गए हैं। पंजाब पुलिस और पूरनपुर पुलिस ने उनका पीछा किया। आगे के थानों का अलर्ट किया गया।
SP के अनुसार, पूरनपुर और पीलीभीत के बीच निर्माणाधीन पुल पर इन लोगों को पुलिस ने घेरा तो यह लोग एक पटरी की तरफ भागने लगे। उन्हें रुकने के लिए कहा तो इन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग करने शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई तो तीनों आतंकियों को गोली लगी। हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई।
Uttar Pradesh News : पंजाब पुलिस ने क्या जानकारी दी ?
वहीं इस मामले में पंजाब पुलिस का कहना है कि इन आतंकियों का विदेशी कनेक्शन है। आरोपियों के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। यह पूरनपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। आतंकियों की फायरिंग से दो पुलिस कॉन्स्टेबल भी घायल हुए हैं। पुलिस और आतंकियों के बीच करीब आधा घंटे में करीब 100 से ज्यादा राउंड फायर फायरिंग हुई। ज्यादातर फायरिंग आतंकियों ने की।
यह भी पढ़े…
UP IPS Transfer News : नए साल से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 जिलों के बदले अधिकारी, देखें लिस्ट
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।