Haryanvi Model Sheetal Chaudhary : हरियाणा की उभरती हुई मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शीतल चौधरी (उर्फ सिम्मी चौधरी), उम्र 23 वर्ष, की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मॉडल की गला कटी लाश सोमवार को सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र में नहर से बरामद की गई। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
Haryanvi Model Sheetal Chaudhary : गुमशुदगी के दो दिन बाद मिली डेडबॉडी
शीतल 14 जून को पानीपत जिले के अपने गांव खलीला माजरा से एक एल्बम शूटिंग के लिए निकली थीं। इसके बाद उनका परिवार उनसे संपर्क नहीं कर पाया। बहन नेहा चौधरी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार को सोनीपत में नहर से एक महिला का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। शव की पहचान शीतल के रूप में हुई।
Haryanvi Model Sheetal Chaudhary : पुलिस को मिला सुराग, बॉयफ्रेंड पर शक
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि शीतल ने गायब होने से ठीक पहले अपनी बहन नेहा को कॉल कर बताया था कि उसका बॉयफ्रेंड सुनील उससे मारपीट कर रहा है और जबरन साथ ले जाने की कोशिश कर रहा है। इसी आधार पर परिजनों ने हत्या का शक बॉयफ्रेंड पर जताया है। सोनीपत एसीपी अजीत सिंह और डीएसपी राजबीर सिंह ने पुष्टि की है कि यह मामला हत्या का है और गला काटकर हत्या की गई है। पुलिस ने सुनील की कार को रविवार को दिल्ली से बरामद कर लिया है और उसे हिरासत में लेने की कोशिशें की जा रही हैं।
Haryanvi Model Sheetal Chaudhary : सोशल मीडिया पर थी पॉपुलर
शीतल चौधरी के इंस्टाग्राम पर 1.6 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह मॉडलिंग के साथ-साथ कॉमेडी, धार्मिक और ट्रैवल कंटेंट बनाती थीं। सोशल मीडिया पर सक्रिय होने के कारण वह युवाओं में काफी लोकप्रिय थीं। पानीपत पुलिस ने सोनीपत पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शीतल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही हत्याकांड में बड़ा खुलासा किया जा सकता है।
