ब्यूरो : वासु कसाना
Israel-Iran Conflict : ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते युद्ध जैसे हालात के बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी एक छात्र तेहरान में फंस गया है। 21 वर्षीय रिजवान तेहरान यूनिवर्सिटी से MBBS की पढ़ाई कर रहा है और मौजूदा हालात में उसका अपने परिवार से संपर्क भी बेहद सीमित हो गया है। रिजवान के परिवार ने भारत सरकार से बेटे समेत वहां पढ़ रहे सभी भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी की अपील की है।
Israel-Iran Conflict : धमाकों के बीच बेटे से टूटा संपर्क
गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के बेहटा स्थित उत्तरांचल विहार में रहने वाले मोहम्मद अली किराना दुकानदार हैं। उन्होंने बताया कि रविवार शाम बेटे रिजवान से आखिरी बार फोन पर बात हुई थी। उस समय उसने बताया था कि वह खाना खाने जा रहा है, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद कहा कि चारों तरफ धमाके हो रहे हैं, धुआं ही धुआं उठ रहा है।” इसके बाद उसने कहा कि हमारी बिल्डिंग भी गिर गई है।” और फिर कॉल कट हो गया। मोहम्मद अली ने बताया कि बेटे का फोन अब बंद आ रहा है, हालांकि एक बार किसी नए नंबर से रिजवान की कॉल आई थी और उसने सिर्फ इतना कहा, “बिल्डिंग गिर गई है, मैं ठीक हूं।” इसके बाद फिर कोई संपर्क नहीं हो सका।
Israel-Iran Conflict : मां और परिवार सदमे में
रिजवान की मां यमनरानी बेटे की सलामती को लेकर बेहद चिंतित हैं। बीते चार दिनों से जबसे उन्होंने युद्ध के हालातों के बारे में सुना है, उनका रो-रोकर बुरा हाल है। मां ने कहा कि बस दुआ करती हूं कि मेरा बेटा और बाकी भारतीय बच्चे सुरक्षित रहें। सरकार से बस इतनी गुज़ारिश है कि उनके लिए कुछ करे। परिवार ने बताया कि नवंबर 2024 में रिजवान ईरान गया था और वह तेहरान यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। उसके साथ उसी यूनिवर्सिटी में करीब 140 और भारतीय छात्र-छात्राएं भी हैं जो मौजूदा हालात में खतरे में हैं।
मोहम्मद अली ने केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय से अपील की है कि उनके बेटे और अन्य भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि हम बहुत डरे हुए हैं। हम सरकार से बस यही चाहते हैं कि हमारे बच्चों को सुरक्षित भारत वापस लाया जाए।
यह भी पढ़े…
Israel-Iran Conflict : ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी, साझा किए आपातकालीन नंबर
