UP News : वीडियों देख पुलिस ने तुरंत की कारवाई
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवती ने मामूली विवाद के चलते पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सेल्समैन के सीने पर लाइसेंसी रिवॉल्वर तान दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद पीड़ित कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवती और उसके पिता को हिरासत में लेते हुए लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त कर ली है। इस सनसनीखेज वारदात ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।
UP News : जानें क्या हैं पूरा मामला ?
घटना हरदोई जिले की बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के सांडी रोड स्थित पेट्रोल पंप की है, जहां रविवार शाम 6 बजे के करीब शाहबाद निवासी एहसान खान अपनी बेटी अरीबा उर्फ सुरीश खान और पत्नी हुस्नबानो के साथ कार में सवार होकर सीएनजी डलवाने पहुंचे थे। पंप पर मौजूद सेल्समैन रजनीश कुमार ने सुरक्षा मानकों के तहत कार में बैठे लोगों से उतरने का अनुरोध किया, लेकिन जब कार सवार नहीं उतरे तो रजनीश ने सीएनजी डालने से साफ मना कर दिया। इस बात पर एहसान खान और सेल्समैन के बीच कहासुनी हो गई। तभी एहसान की बेटी अरीबा कार से बाहर निकली और रिवॉल्वर निकालकर रजनीश के सीने पर तान दी। इस दौरान उसने जान से मारने की धमकी भी दी।
पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों ने किसी तरह हालात को काबू में किया और विवाद को शांत कराया, लेकिन पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो चुकी थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ित सेल्समैन रजनीश की तहरीर पर तुरंत एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने आरोपी अरीबा, उसके पिता एहसान और मां हुस्नबानो के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज करते हुए रिवॉल्वर को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने कहा कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और किसी को भी कानून से खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी।
ये भी पढ़े-
window.__oai_logHTML?window.__oai_logHTML():window.__oai_SSR_HTML=window.__oai_SSR_HTML||Date.now();requestAnimationFrame((function(){window.__oai_logTTI?window.__oai_logTTI():window.__oai_SSR_TTI=window.__oai_SSR_TTI||Date.now()}))
