UP News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र में सीएनजी पेट्रोल पंप पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक युवती ने अपने पिता से कथित बदसलूकी होते देख रिवॉल्वर निकालकर कर्मचारी पर तान दी। यह पूरा मामला शाहाबाद निवासी एहसान खान और पेट्रोल पंप कर्मचारी रजनीश कुमार के बीच कहासुनी के बाद सामने आया।
UP News : क्या है पूरा मामला?
घटना सांडी रोड स्थित HP सीएनजी पेट्रोल पंप की है, जहां एहसान खान अपनी पत्नी और बेटी के साथ कार में सीएनजी भरवाने पहुंचे थे। किसी बात को लेकर उनकी और सेल्समैन रजनीश कुमार के बीच कहासुनी हो गई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कर्मचारी कथित रूप से एहसान खान को धक्का देता है, जिसके बाद युवती तेजी से कार से उतरती है, डिक्की से रिवॉल्वर निकालती है और सीधे कर्मचारी के सीने पर तान देती है। मौके पर मौजूद अन्य लोग तत्काल बीच-बचाव कर स्थिति को शांत करते हैं।
UP News : कर्मचारी ने दी तहरीर
घटना के बाद कर्मचारी रजनीश कुमार ने बिलग्राम कोतवाली में एहसान खान, उनकी पत्नी और बेटी के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने जानकारी दी कि मामले में आर्म्स एक्ट, धमकी और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। यह भी स्पष्ट किया जा रहा है कि रिवॉल्वर लाइसेंसी है या नहीं और घटना में किन परिस्थितियों में हथियार का इस्तेमाल किया गया। आरोपी पक्ष की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
