UP News : यूपी के फिरोजाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस कांस्टेबल ने अपने विभाग में फर्जीवाड़े और अनदेखी के आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। मामला कांस्टेबल अंकित देशवाल की 14 साल से लापता बहन अनुपम देशवाल की भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की पॉलिसी की रकम के कथित गलत हस्तांतरण का है।
UP News : बहन की लापता कहानी और पॉलिसी का विवाद
अंकित देशवाल, जो वर्तमान में कानपुर में तैनात हैं, ने बताया कि उनकी बहन अनुपम देशवाल 2011 में बीटेक की पढ़ाई के दौरान अचानक लापता हो गई थीं। परिवार ने लंबे समय तक उनकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। तब से उनके नाम की LIC पॉलिसी की राशि लगभग 1 लाख रुपये किसी और को ट्रांसफर कर दी गई। अंकित ने आरोप लगाया कि वर्ष 2017 में यह रकम अनुपम के कथित पति विपिन कुमार के नाम ट्रांसफर की गई, जो खुद इस बात से इंकार करते हैं। आरोप है कि LIC के एजेंट और अधिकारियों ने मिलकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है।
UP News : पुलिस की उदासीनता और न्याय की मांग
अंकित ने बताया कि उन्होंने 2023 में कई बार स्थानीय पुलिस और IGRS में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। निराश होकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर अपने मामले को उजागर किया, जिसके बाद फिरोजाबाद के SSP सौरभ दीक्षित ने मामले की जांच टूंडला के सीओ अमरेश कुमार को सौंप दी। वहीं, पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुपम बिना सूचना दिए कहीं चली गई थीं और उनकी गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं थी। साथ ही LIC ने बताया कि पॉलिसी राशि का ट्रांसफर पूरी प्रक्रिया के तहत हुआ है और इसमें कोई धोखाधड़ी नहीं पाई गई।
UP News : LIC प्रबंधक का जवाब
भारतीय जीवन बीमा निगम टूंडला शाखा के प्रबंधक मुकेश कुमार ने मामले पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं होने की बात कही है और सोमवार को विस्तृत जानकारी देने का आश्वासन दिया है। पुलिस रिपोर्ट से असंतुष्ट अंकित ने फिर से सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी बहन को जबरन शादीशुदा दिखाया जा रहा है। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि उनकी बहन और कथित पति को सामने लाया जाए। साथ ही, उन्होंने LIC के एजेंटों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। न्याय न मिलने पर अंकित ने लाइव सुसाइड की चेतावनी भी दी है।
यह भी पढ़े…
UP News : नियुक्ति पत्र लेने लखनऊ जा रहे 6 पुलिसकर्मी सड़क हादसे में घायल, बोलेरो के उड़े परखच्चे
