UP News : MP से आई बारात यूपी में लौटी खाली हाथ
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति बन गई जब एक दुल्हन ने शादी से कुछ मिनट पहले ही शादी करने से इनकार कर दिया। जैसे ही दुल्हन ने द्वारचार के समय दूल्हे का चेहरा देखा, वह गुस्से से तमतमा उठी और स्पष्ट शब्दों में शादी से इनकार कर दिया। उसका कहना था कि जो दूल्हा उसे दिखाया गया था, वह कोई और था और जो अब सेहरे में सामने आया है, वह उसके पिता की उम्र का है। इस अप्रत्याशित फैसले के बाद शादी समारोह में हंगामा खड़ा हो गया और मामला पुलिस तक जा पहुंचा। दुल्हन पक्ष ने आरोप लगाया कि दूल्हे को बदलकर उन्हें धोखा देने की कोशिश की गई है।
UP News : जानें क्या हैं पूरा मामला ?
यह मामला प्रयागराज के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, जहां मध्यप्रदेश के इंदौर से बारात आई थी। दिनभर बारातियों की खूब आवभगत हुई, लेकिन जैसे ही द्वारचार की रस्म शुरू हुई और दूल्हा मंडप तक पहुंचा, दुल्हन ने उसका चेहरा देखकर शादी से इनकार कर दिया। उसने गुस्से में कहा, “दूल्हा तो मेरे पापा की तरह दिख रहा है, मैं ऐसे बूढ़े आदमी से शादी नहीं करूंगी।” यह सुनते ही शादी में खलबली मच गई। दुल्हन पक्ष ने आरोप लगाया कि शादी से पहले उन्हें किसी और युवक की तस्वीर दिखाई गई थी, जबकि शादी के लिए कोई और दूल्हा लाया गया, जिसकी उम्र काफी ज्यादा है।
हंगामे की सूचना मिलते ही यूपी 112 और फूलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पंचायतें हुईं, दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर अडिग रही। आखिरकार घरातियों ने इंसानियत दिखाते हुए बिना किसी कानूनी कार्रवाई के बरातियों को भोजन कराया और रात में ही अधिकांश बराती इंदौर के लिए रवाना हो गए। बचे हुए बरातियों को सुबह रवाना किया गया। इस पूरे घटनाक्रम ने पूरे गांव और आसपास के इलाकों में चर्चा का माहौल बना दिया है। इस घटना ने फिर एक बार उन सामाजिक व्यवस्थाओं और पारिवारिक निर्णयों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनमें लड़की की राय को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है।
ये भी पढ़े-
UP News : यूपी पुलिस में शामिल हुए नए सिपाही का छलका दर्द कहा- ‘चूल्हा-चौका छोड़ लगाई दौड़…’
