Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा पुलिस और स्वाट टीम ने एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह खुलासा उस समय हुआ जब अलवर (राजस्थान) से एक अपहरण की सूचना पुलिस के 112 नंबर पर दर्ज कराई गई।
Greater Noida News : अब पढ़े पूरा मामला…
12 जून को अलवर निवासी सुभाष चंद्र ने थाना कासना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे भीम सिंह (22) और भतीजे नारायण (25) का अपहरण हो गया है। दोनों युवक करीब 15–20 दिन पहले नोएडा में नौकरी की तलाश में आए थे। शिकायत के अनुसार, 11 जून को सुभाष चंद्र को उनके बेटे के मोबाइल नंबर से कॉल आई, जिसमें 7 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
Greater Noida News : लोकेशन ट्रेस कर फ्लैट पर छापा
पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस के जरिए भीम सिंह की लोकेशन थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी स्थित व्हाइट आर्किंड अपार्टमेंट में ट्रेस की। सूचना के आधार पर जब पुलिस व स्वाट टीम ने अपार्टमेंट के टावर नंबर 2 के एक फ्लैट पर छापा मारा, तो वहां ध्रुव नामक युवक सहित तीन अन्य आरोपी मिले। जांच में सामने आया कि आरोपी भारत में प्रतिबंधित Rudra Cric Love App के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टेबाजी का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने मौके से दो लैपटॉप, दर्जनों मोबाइल फोन, अवैध सिम कार्ड, फर्जी आधार कार्ड और कई रजिस्टर बरामद किए हैं।
Greater Noida News : डीसीपी का बयान
डीसीपी साथ में खान ने बताया कि यह केवल एक अपहरण का मामला नहीं था, बल्कि इसके पीछे एक संगठित सट्टा गिरोह काम कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी स्वीकार कर चुके हैं कि वे इस ऐप के जरिए देश-विदेश में सट्टा चलाते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी जारी है।
यह भी पढ़े…
UP News : यूपी पुलिस में शामिल हुए नए सिपाही का छलका दर्द कहा- ‘चूल्हा-चौका छोड़ लगाई दौड़…’
