Ghaziabad News : पांच वर्षों के लंबे अंतराल के बाद बहुप्रतीक्षित कैलाश मानसरोवर यात्रा एक बार फिर शुरू हो गई है। रविवार सुबह पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन से पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Ghaziabad News : पहले जत्थे में 39 यात्री शामिल
प्रथम जत्थे में 39 यात्री शामिल हैं, जिनमें दो लाइजनिंग अधिकारी भी हैं। कुल 46 यात्रियों का पंजीकरण किया गया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते कुछ यात्री पहले जत्थे में शामिल नहीं हो सके। कुल 15 जत्थे इंदिरापुरम से अलग-अलग चरणों में रवाना किए जाएंगे। शनिवार देर शाम मंत्री जयवीर सिंह यात्रा भवन पहुंचे और तीर्थयात्रियों से मुलाकात कर उन्हें यात्रा की शुभकामनाएं दीं। रात में एक भजन संध्या और विशेष शैव आराधना का आयोजन हुआ, जिसमें डमरू, तुरही, मृदंग और ढोलक जैसे वाद्ययंत्रों की ध्वनि ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
Ghaziabad News : सरकार की ओर से विशेष व्यवस्थाएं
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और आवागमन से जुड़ी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सरकार द्वारा सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है कि हमें कैलाश मानसरोवर यात्रा के संचालन का दायित्व मिला है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आस्था और प्रयासों से संभव हो पाया है।
Ghaziabad News : सनातन परंपरा को संजोने का प्रयास
मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें सनातन संस्कृति और धार्मिक विरासत के संरक्षण के लिए लगातार प्रयासरत हैं। हम भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं कि सभी तीर्थयात्रियों की मनोकामनाएं पूर्ण हों और उनकी यात्रा मंगलमय रहे। इस अवसर पर भाजपा सांसद अतुल गर्ग, मंत्री सुनील शर्मा, आचार्य प्रमोद कृष्णन, डीएम दीपक मीणा और कई प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े…
Greater Noida News : अंतरराष्ट्रीय सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, अपहरण की जांच से हुआ खुलासा, 8 गिरफ्तार
