Ghaziabad News : शहर के कविनगर इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। स्कूटी सवार एक मुनीम से तीन बदमाशों ने 8 लाख 15 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने पीड़ित की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और पिस्टल दिखाकर कैश से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
Ghaziabad News : लालकुआं से कैश लेकर जा रहा था मुनीम
जानकारी के मुताबिक, लालकुआं स्थित क्रीमवेल कंपनी का मुनीम अमित, कंपनी का कैश लेकर कविनगर स्थित बैंक में जमा कराने जा रहा था। शनिवार और रविवार को बैंक की छुट्टी होने के कारण दो दिन का कैश साथ था। जैसे ही वह कविनगर फ्लाईओवर के नीचे पहुंचा, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोका।
Ghaziabad News : मिर्च पाउडर झोंक लूट कर फरार
एक बदमाश ने पिस्टल तान दी, जबकि दूसरे ने अचानक मुनीम की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। तीसरे बदमाश ने झपट्टा मारकर कैश से भरा बैग लूटा और तीनों बाइक से फरार हो गए। आंखों में जलन के कारण पीड़ित तुरंत कुछ नहीं कर सका।
Ghaziabad News : पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
घटना की जानकारी मिलते ही कविनगर थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक, एसीपी भास्कर वर्मा, डीसीपी सिटी धवल जायसवाल और एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने संभवतः लालकुआं से ही मुनीम का पीछा करना शुरू किया था और रेकी कर वारदात को अंजाम दिया। एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पीड़ित से विस्तृत पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस लूटकांड का खुलासा किए जाने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : 15 लाख की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी चिह्नित, तीन गिरफ्तार
