Raja Raghuvanshi Case : डबल डेकर ब्रिज पर अंतिम बार साथ दिखे राजा और सोनम
देशभर में चर्चा का विषय बने इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ आया है। इस सनसनीखेज मामले में राजा की हत्या से ठीक पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो एक टूरिस्ट द्वारा रिकॉर्ड किया गया था। इस वीडियो में राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम मेघालय के प्रसिद्ध डबल डेकर ब्रिज के ट्रैक पर साथ-साथ चलते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 23 मई 2025 का है, जिस दिन राजा की हत्या हुई थी। अब इस फुटेज को जांच में एक अहम सुराग माना जा रहा है।
Raja Raghuvanshi Case : जानें क्या हैं पूरा मामला ?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सोनम सफेद टीशर्ट पहने आगे-आगे चल रही है, जबकि राजा उसके पीछे स्लीवलेस सफेद टीशर्ट में ट्रैक करता नजर आ रहा है। वीडियो बनाने वाले टूरिस्ट देव सिंह ने दावा किया है कि यह वीडियो उन्होंने ट्रिप के दौरान सुबह करीब 9:45 बजे रिकॉर्ड किया था, जब वे नीचे की ओर आ रहे थे और राजा-सोनम ऊपर की ओर बढ़ रहे थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि यह शायद दोनों की आखिरी वीडियो हो सकती है। खास बात यह है कि सोनम जिस सफेद टीशर्ट में दिख रही है, वही टीशर्ट बाद में राजा के शव के पास मिली थी, जो इस मामले में एक अहम सुराग साबित हो सकती है।
ये देखे वीडियों –
देव सिंह ने यह भी बताया कि उनके पास एक और वीडियो है जिसमें इंदौर के तीन अन्य लोग दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने राजा और सोनम से लगभग 20 मिनट पहले ट्रैक की शुरुआत की थी। पुलिस द्वारा इन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। इस वीडियो के सामने आने से केस में नया मोड़ आ गया है, जिससे मेघालय पुलिस को अब जांच में महत्वपूर्ण सहयोग मिलने की उम्मीद है। फिलहाल, इस हत्याकांड में सोनम समेत पांचों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं और उन्होंने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है। वीडियो के सामने आने के बाद मामले को लेकर लोगों की संवेदनाएं और चर्चा एक बार फिर तेज हो गई हैं।
ये भी पढ़े-
UP News : सेहरे में दूल्हन ने देखा दुल्हे का चेहरा, भड़क कर बोली, नहीं करुंगी शादी
