Ghaziabad News : गाजियाबाद के पॉश इलाके कौशांबी स्थित एंजेल मॉल एक बार फिर विवादों में घिर गया है। बीती रात मॉल स्थित एक डांस और शराब बार में किन्नर समुदाय के कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Ghaziabad News : क्या है मामला?
घटना रविवार रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, किन्नरों का एक समूह बार में पार्टी के लिए पहुंचा और शराब की मांग की। लेकिन वहां मौजूद बाउंसरों ने उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया, जिससे दोनों पक्षों में तीखी झड़प हो गई। तनाव बढ़ने पर किन्नरों ने कपड़े उतारकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। किन्नरों का यह विरोध पुलिस की मौजूदगी में भी जारी रहा और इसी बीच मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
Ghaziabad News : पहले से विवादों में रहा है एंजेल मॉल
गौरतलब है कि कौशांबी स्थित एंजेल मॉल पहले भी मारपीट, फायरिंग और अवैध शराब परोसने जैसे मामलों को लेकर चर्चा में रहा है। मॉल के डांस बार में देर रात तक शराब परोसी जाती है, जिसको लेकर कई बार शिकायतें सामने आ चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद यहां अवैध गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
Ghaziabad News : पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। कौशांबी थाना पुलिस ने बताया कि सभी पक्षों से पूछताछ की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
