UP News : 498A, 323, 506 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति पर उसे बेचने की साजिश रचने और पहले से तीन शादीशुदा होने का आरोप लगाया है। पीड़िता हिना कौसर ने शाहगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया कि शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति फिरोज खान पहले ही तीन महिलाओं से शादी कर चुका है। यही नहीं, अब वह उसे बेचने की बात कर रहा था। महिला ने पति समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
UP News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
पीड़िता हिना कौसर की शादी 15 फरवरी 2019 को फिरोज खान पुत्र इसरार खान निवासी गढ़गंज, जालौन से मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। शादी में हिना के परिवार ने 5 लाख रुपये नकद, 5 लाख रुपये के जेवरात और घरेलू सामान दिया था। लेकिन शादी के बाद से ही हिना को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। एफआईआर के अनुसार, हिना को उसके जेठ, जेठानी और ननद-ननदोई समेत सभी ससुराल वाले मानसिक और शारीरिक रूप से यातनाएं देते थे। उसे बार-बार मायके भेजा जाता था, इलाज नहीं कराया जाता और जब उसने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकियां दी गईं। सबसे भयावह आरोप यह है कि उसका पति उसे किसी और को बेचने की बातचीत कर रहा था।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर फिरोज खान सहित आठ आरोपियों — इकबाल (जेठ), शमशाद (जेठ), सरताज, चांटा (जेठानी), शकीला, कमरजहां (ननद) और सलीमा (ननदोई) — के खिलाफ IPC की धारा 498A (दहेज उत्पीड़न), 342 (बंधक बनाना), 406 (संपत्ति हड़पना), 323 (मारपीट), 506 (धमकी) और दहेज निषेध अधिनियम की धाराएं 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया है। आगरा पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब सभी आरोपियों की भूमिका की गहराई से जांच कर रही है।
ये भी पढ़े-
Viral Video News : रैपिडो ड्राइवर ने महिला यात्री को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल
