Ghaziabad News : इंदिरापुरम थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ रुपये मूल्य की 685 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता वसुंधरा सेक्टर-1 टी-पॉइंट पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मिली। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सचिन पुत्र राम अवतार (उम्र 29 वर्ष), निवासी एफ-1/एफ-2/74 सुंदर नगरी, नंद नगरी, दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने सचिन के पास से 685 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत: ₹1 करोड़), 1 इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, 10,200 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद की है।
Ghaziabad News : पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर लाता था और उसे इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन से छोटी-छोटी पुड़ियों में बांटकर ऊंचे दामों पर नशा करने वालों को बेचता था। इस तरह वह भारी मुनाफा कमाता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी सचिन के खिलाफ पहले भी थाना नंद नगरी, दिल्ली में आयुद्ध अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज है। अन्य आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
Ghaziabad News : पुलिस ने मामले में क्या कहा ?
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम थी, जिन्होंने मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। गाजियाबाद पुलिस ने नशे के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई से यह स्पष्ट कर दिया है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस तरह की तस्करी न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि युवाओं के भविष्य के लिए भी खतरा है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर दिनदहाड़े 8.15 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस
