Ghaziabad News : पिता बोले,”हम सो नहीं पा रहे, बस बेटे की चिंता है”
ईरान और इजरायल के बीच लगातार बढ़ते सैन्य तनाव का असर अब भारत में भी महसूस किया जा रहा है। गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार की चिंता इन दिनों चरम पर है क्योंकि उनका बेटा ईरान की राजधानी तेहरान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। हाल ही में तेहरान स्थित छात्रावास के पास मिसाइल गिरने की खबर से परिवार बेहद डरा हुआ है। छात्र ने फोन पर यह जानकारी साझा की कि वह बाल-बाल बचा है। अब परिजन बेटे की सुरक्षा को लेकर बेहद परेशान हैं और भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
Ghaziabad News : जाने क्या हैं पूरा खबर ?
लोनी बार्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर स्थित उत्तरांचल सोसाइटी में रहने वाले मोहम्मद अली का बेटा रिजवान हैदर एक नवंबर 2024 को मेडिकल की पढ़ाई के लिए ईरान गया था। वह तेहरान के एक छात्रावास में रह रहा है। रविवार को शाम करीब चार बजे रिजवान ने फोन कर परिवार को बताया कि उसके हॉस्टल के पास एक जोरदार धमाका हुआ है, जो मिसाइल गिरने से हुआ था। वह उस समय बाहर से खाना लेकर लौट रहा था और जैसे ही हॉस्टल के नजदीक पहुंचा, फिर से जोरदार विस्फोट हुआ। रिजवान ने बताया, “ऐसा लगा जैसे मौत छूकर निकल गई हो। मैं अब भी कांप रहा हूं और आसपास अफरा-तफरी का माहौल है।”
छात्र के पिता मोहम्मद अली और परिवार के अन्य सदस्य इस घटना के बाद से गहरे तनाव में हैं। उनकी रातों की नींद और दिन का चैन उड़ गया है। वे हर रोज फोन पर बेटे से संपर्क में रहने की कोशिश करते हैं और उसकी सुरक्षा की जानकारी लेते हैं। मोहम्मद अली ने बताया कि उनका बेटा इस समय वहां भय और दहशत के माहौल में जी रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि भारतीय दूतावास के माध्यम से उनके बेटे को सुरक्षित भारत लाने की व्यवस्था की जाए। “हम अपने बच्चे को वहां इस संकट में नहीं देख सकते। सरकार से हमारी विनती है कि उसे जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जाए।”
ये भी पढ़े-
