Jaipur Fire News : राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में आज दिन निकलते ही जयपुर-अजमेर हाईवे पर जोरदार धमाका हुआ। जिसके बाद चीख पुकार मच गई। सुबह लगभग 6 बजे ट्रक और सीएनजी टैंकर की टक्कर में भीषण ब्लास्ट होने से करीब 500 मीटर तक आग का तांडव मचता रहा। एक-एक कर यहां से गुजर रहे वाहन आग की चपेट में आते गए और 40 वाहन हादसे का शिकार हो गए। इनमें स्लीपर बस और कई ट्रक शामिल हैं। आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें और काला धुआं कई किलोमीटर दूर से देखा जा रहा था। भीषण हादसे में 6 लोगों की जिंदा जल मौत हो गई है। जबकि 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
Jaipur Fire News : यात्रियों में चीख पुकार
आग लगते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वह बचने के लिए बस से उतर कर हाईवे किनारे भागे। इतने में पीछे से आते कई वाहन एक-दूसरे से टकराने लगे। लगभग 40 वाहन हादसे का शिकार हो गए। शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रक और टैंकर चालक की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है। जयपुर में हाईवे पर हादसा होने के बाद वहां गैस का रिसाव हो गया, जिसके कारण काफी दूर तक आग फैलती रही। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। बचाव कार्य में जुटी टीम को गैस रिसाव के चलते सांस लेने में परेशानी होने लगी। उन्हें मास्क का उपयोग किया।
Jaipur Fire News : CNG टैंकर की भिड़ंत से ब्लास्ट
पुलिस ने हाईवे पर 2 किलोमीटर तक ट्रैफिक को रोक दिया गया। जो लोग आग में झुलसे हैं उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें कई लोग 70 प्रतिशत से ज्यादा जले हुए हैं। हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि ट्रक और CNG टैंकर की भिड़ंत से ब्लास्ट हुआ था। दरअसल, सीएनजी टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। जयपुर के निकट भांकरोटा इलाके में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के नजदीक टैंकर रुक गया और वह वापस अजमेर की ओर यूटर्न लेने लगा। जयपुर की ओर से तेज गति से आ रहा ट्रक उससे टकरा गया। टक्कर लगते ही वहां जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई।
आग लगने की घटना पर जयपुर डीएम जितेंद्र सोनी ने बताया कि करीब 40 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंची। राहत कार्य जारी है। आग पर काबू पा लिया गया है और अब सिर्फ 1-2 गाड़ियां ही बची हैं। इस घटना में करीब 23-24 लोग घायल हुए हैं।
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।