Viral News : 2020 में शॉर्ट फिल्म से की एक्टिंग की शुरुआत
कभी सिविल सेवा की कठोर तैयारियों में डूबे, और फिर बॉलीवुड की रंगीनियों में डूबते नज़र आए — ये कहानी है पूर्व IAS अधिकारी अभिषेक सिंह की, जिन्होंने प्यार में मिले धोखे को अपनी प्रेरणा बना कर UPSC परीक्षा पास की, IAS अधिकारी बने और फिर इस प्रतिष्ठित नौकरी को अलविदा कहकर ग्लैमर की दुनिया को गले लगा लिया। अभिषेक की यह यात्रा किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं लगती। उन्होंने जिस मुकाम तक पहुंचने के लिए युवाओं को सालों लगते हैं, उसे प्राप्त कर लेने के बाद खुद को अभिनय के लिए समर्पित कर दिया। आज वे एक चर्चित चेहरे बन चुके हैं, जो न केवल बॉलीवुड के म्यूजिक वीडियोज़ और वेब सीरीज में दिखाई दे चुके हैं, बल्कि कान फिल्म फेस्टिवल जैसी ग्लोबल मंचों पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। जब उन्होंने फिल्मों के लिए IAS की नौकरी छोड़ी तो कई लोगों को हैरानी हुई, लेकिन उनके जुनून ने यह साबित कर दिया कि वे जो भी करते हैं, पूरे दिल से करते हैं।
Viral News : अभिषेक की कहानी से मिलती हैं प्ररेणा…
अभिषेक सिंह की अभिनय यात्रा की शुरुआत 2020 में शॉर्ट फिल्म ‘चार पंद्रह’ से हुई, जिसे मात्र 72 घंटे में शूट किया गया था और यह फिल्म कई पुरस्कारों से नवाजी गई। इसके बाद अभिषेक ने बी प्राक के सुपरहिट सॉन्ग ‘दिल तोड़ के’ में अभिनय किया, जिसने रिलीज़ के 24 घंटे के भीतर 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ बटोर लिए। इस गाने की अपार सफलता के बाद वे जुबिन नौटियाल के ‘तुझे भूलना तो चाहा’ और रैपर बादशाह के साथ ‘स्लो स्लो’ जैसे हिट म्यूजिक वीडियोज में भी दिखाई दिए। सनी लियोनी के साथ उनका गाना ‘थर्ड पार्टी’ भी काफ़ी चर्चित रहा। अभिषेक की अभिनय प्रतिभा ने उन्हें नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ तक पहुंचा दिया, जहां उन्होंने अपनी उपस्थिति से दर्शकों का ध्यान खींचा। 2023 में उन्होंने IAS पद से आधिकारिक रूप से इस्तीफा दे दिया और अब वे ‘1946: डायरेक्ट एक्शन डे’ नामक एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं। इसके साथ ही वे बॉलीवुड की बड़ी पार्टियों और फैशन शो में नियमित तौर पर नजर आने लगे हैं, जिससे उनकी चमक-धमक की दुनिया में पैठ और गहरी हो गई है।
हालांकि, अभिषेक सिंह की यह यात्रा बिना विवादों के नहीं रही। उन्होंने UPSC परीक्षा विकलांग कोटे (लोकोमोटिव डिसऑर्डर) से पास की थी, लेकिन बाद में उनके फिटनेस वीडियो और डांस करते हुए क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे उन पर निशाना साधा गया। अभिषेक ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और इसे दुर्भावनापूर्ण प्रोपेगेंडा बताया। इसके अलावा, गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान उन्हें बापूनगर और असरवा विधानसभा क्षेत्रों में सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था, लेकिन कार के साथ खिंचवाई गई फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के चलते चुनाव आयोग ने उन्हें ड्यूटी से हटा दिया। इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपना कार्यभार नहीं संभाला, जिस पर विभाग ने नोटिस भेजा और जवाब न मिलने पर उन्हें सस्पेंड कर राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया। इससे पहले भी वे दिल्ली कैडर में नियुक्त रहते हुए लम्बे समय तक छुट्टी पर रहे थे और इसी दौरान उनका झुकाव एक्टिंग की ओर बढ़ता चला गया। निजी जीवन की बात करें तो अभिषेक सिंह के पिता एक वरिष्ठ IPS अधिकारी हैं और उनकी पत्नी दुर्गाशक्ति नागपाल भी एक चर्चित IAS अधिकारी हैं। दोनों बचपन के साथी रहे हैं और अब अपने बच्चों की परवरिश साथ मिलकर कर रहे हैं। जबकि दुर्गाशक्ति सार्वजनिक जीवन से दूर रहती हैं, अभिषेक लगातार चर्चा में बने रहते हैं। एक इंटरव्यू में अभिषेक ने स्वीकार किया कि कॉलेज के दिनों में उन्हें जब प्यार में धोखा मिला, तो वे टूट गए थे और सुसाइड तक का विचार उनके मन में आया। लेकिन उस दुख को उन्होंने अपनी सबसे बड़ी ताकत बना लिया और सिविल सेवा की दिशा में कदम बढ़ाए। यही संघर्ष आज उन्हें एक प्रेरक शख्सियत बनाता है, जिन्होंने हार को जीत में बदलना बखूबी सीखा।
ये भी पढ़े-
Chhattisgarh News : नक्सलियों के IED ब्लास्ट में शहीद हुए ASP आकाश राव, विभाग में दौड़ी शोक की लहर
