Ghaziabad News : शहर की स्वच्छता व्यवस्था को दर्शाने वाली एक गंभीर तस्वीर वसुंधरा सेक्टर-15 के अटक चौक से सामने आई है, जहां सिर्फ 10 कदमों की दूरी पर दो सार्वजनिक शौचालय मौजूद हैं, लेकिन इनमें से एक दुर्दशा का शिकार है तो दूसरे के बाहर अतिक्रमण ने रास्ता ही रोक रखा है। नगर निगम द्वारा बनाए गए इन दोनों शौचालयों में से एक के बाहर छोले-भटूरे, पूरी-सब्जी, कढ़ी चावल और जूस की रेहड़ियां लगी हुई हैं। वहीं, दूसरे शौचालय के सामने वाहन सुधारने वाले व टायर पंचर वालों का जमावड़ा रहता है। इन हालातों के चलते आम नागरिकों, खासतौर पर महिलाओं के लिए इनका उपयोग करना लगभग असंभव हो गया है।
Ghaziabad News : स्वच्छता के अभाव में बदबू
स्थानीय लोगों का कहना है कि शौचालय में न तो पानी की सुविधा है और न ही नियमित सफाई होती है। स्थिति इतनी खराब है कि कोई व्यक्ति इसके पास भी दो मिनट नहीं ठहर सकता। भीषण दुर्गंध और गंदगी के चलते यह शौचालय उपयोग में लाए जाने की बजाय बीमारी फैलाने का स्रोत बनता जा रहा है। इसके आसपास उड़ती मक्खियां सीधे सामने खड़ी फूड स्टॉल्स पर जा बैठती हैं, जिससे खाद्य सामग्री की स्वच्छता पर सवाल खड़े होते हैं।
Ghaziabad News : बजट खपाने के लिए बनाए दो शौचालय?
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम ने बिना सोच-विचार के एक ही जगह दो शौचालय बना दिए, जबकि वहां दो शौचालयों की ज़रूरत नहीं थी। इनका उपयोग न के बराबर हो रहा है और देखरेख की स्थिति अत्यंत दयनीय है। स्थानीय नागरिकों ने इस समस्या को लेकर ट्विटर पर नगर निगम को टैग करते हुए शिकायत दर्ज कराई है। ट्वीट में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने और दोनों शौचालयों के सामने से अतिक्रमण हटाने की तत्काल मांग की गई है। लोगों का कहना है कि यह न सिर्फ नागरिकों की सुविधा का मुद्दा है, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य से भी जुड़ा मामला है।
यह भी पढ़े…
