Viral News : लोग बोले- ये तो रील नहीं रियल है क्या?
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियोज में कभी-कभी ऐसे दृश्य देखने को मिल जाते हैं, जो न केवल हैरान करते हैं बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है, जिसमें एक महिला अपने सिर पर आठ अलग-अलग जगहों पर सिंदूर लगाए नजर आ रही है। पूछने पर उसने बताया कि उसके आठ पति हैं और वह सभी के नाम से मांग में सिंदूर भरती है। इस महिला का वीडियो इंस्टाग्राम पर जबरदस्त वायरल हो रहा है और इसने लोगों को चौंका भी दिया है और हँसाया भी। इस वीडियो ने इंटरनेट पर ऐसा तहलका मचाया है कि हर कोई यही पूछ रहा है – “ये मज़ाक है या हकीकत?”
Viral News : जाने वायरल वीडियों में क्या दिखा ?
इस वीडियो को सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मुशर्रफ खान (@mushraffbhaijaan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे अब तक 9 करोड़ से अधिक व्यूज़ और 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो में महिला गर्व से कहती है कि उसके आठ पति हैं और वह सभी से बेहद प्यार करती है। उसने मांग के आठ हिस्सों में आठों के नाम से सिंदूर लगाया है। रिपोर्टर के सवालों पर महिला बेबाकी से जवाब देती है और बिना किसी हिचक के यह कहती है कि वह सभी पतियों को बराबर प्यार देती है और यह उसका खुद का फैसला है। लोगों को जितनी हैरानी महिला की बातों पर हो रही है, उतनी ही दिलचस्पी उन्हें उसके आत्मविश्वास में भी दिख रही है।
ये देखे वीडियों –
इस वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं। कोई कह रहा है, “मैं एक पत्नी को ही नहीं संभाल पा रहा, दीदी आठ को कैसे हैंडल कर रही हैं” तो किसी ने महिला को “पति मैनेजमेंट गुरु” का तमगा दे दिया है। वहीं कुछ लोग इसे एक स्क्रिप्टेड रील और पब्लिसिटी स्टंट भी मान रहे हैं। भारतीय समाज में जहां एक महिला का ऐसा दावा करना सामाजिक और कानूनी दृष्टि से असामान्य माना जाता है, वहां यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है। कई लोग इसपर सामाजिक बहस भी छेड़ चुके हैं कि आखिरकार ऐसे वीडियो कितने सच होते हैं और क्या केवल वायरल होने के लिए इस हद तक पहुंचना ठीक है? बावजूद इसके, यह वीडियो हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुका है और यह बात तो साफ है कि ‘8 पति वाली महिला’ अब इंटरनेट की नई सेंसेशन बन चुकी है।
ये भी पढ़े-
