Indore Couple News : मेघालय की राजधानी शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की कहानी एक सनसनीखेज अपराध में तब्दील हो गई। राजा की लाश शिलांग के पहाड़ी इलाके में मिलने के बाद से गायब चल रही सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। गाजीपुर के एडीशनल एसपी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने सोनम की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। वहीं, मेघालय के डीजीपी ने भी बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि राजा की हत्या में कथित रूप से उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी शामिल थी। सोनम पर आरोप है कि उसने अपने पति की हत्या के लिए अपराधियों को सुपारी दी थी।
Indore Couple News : चार आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
मेघालय पुलिस ने इस केस में तेजी से कार्रवाई करते हुए सोनम समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी तीन आरोपी भी मध्यप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सोमवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस केस से जुड़ी बड़ी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मात्र 7 दिनों में इस जघन्य हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। मुख्यमंत्री संगमा ने मेघालय पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस अब भी एक और फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
Indore Couple News : ढाबे से गिरफ्तार हुई सोनम
गाजीपुर पुलिस के मुताबिक, सोनम रघुवंशी को एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया है, जहां वह बदहवास हालत में मिली। वह बीते 17 दिनों से लापता थी। फिलहाल वह पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है, हालांकि अभी तक उसने कुछ स्पष्ट बयान नहीं दिए हैं।
Indore Couple News : 11 मई को हुई थी शादी
सोनम इंदौर की गोविंद कॉलोनी की रहने वाली है और बीकॉम तक शिक्षित है। 11 मई 2025 को उसकी शादी राजा रघुवंशी से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद यह कपल हनीमून पर निकला और कामाख्या देवी के दर्शन के बाद शिलांग पहुंचा। वहां दोनों अचानक लापता हो गए। कुछ दिनों बाद राजा की लाश एक खाई में पड़ी मिली, जिससे पूरे राज्य में सनसनी फैल गई थी। अब जबकि इस केस की मुख्य आरोपी सोनम पुलिस की गिरफ्त में है, उम्मीद जताई जा रही है कि राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ा हर पहलू जल्द ही साफ हो जाएगा और सभी दोषियों को कानून के कटघरे में लाया जाएगा।
यह भी पढ़े…
