Ghaziabad News : 17 निजी वाहन जब्त, 15 जून तक चलेगा अभियान
गाजियाबाद में परिवहन विभाग ने निजी पंजीकृत वाहनों के व्यावसायिक इस्तेमाल को रोकने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत सप्ताहांत पर भारी मात्रा में चेकिंग की गई, जिसमें ऐसे 17 वाहन जब्त किए गए जिन्हें निजी श्रेणी में पंजीकृत होने के बाद व्यावसायिक तौर पर—यानी यात्रियों को ढोने के लिए या किसी ओर रूप में—इस्तेमाल किया जा रहा था। यह कार्रवाई सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करते हुए चलाई जा रही है और इसका उद्देश्य परिवहन नियमों का उल्लंघन रोकना और राज्य की राजस्व प्रणाली को बचाना है।
Ghaziabad News : जाने क्या हैं पूरी खबर ?
आरटीओ प्रवर्तन टीमों ने लाल कुआं, तिगरी कट, विजयनगर कट, मेरठ तिराहा, हापुड़ रोड, मोहन नगर, लोनी तिराहा, राज चौपला मोदीनगर सहित शहर के प्रमुख मार्गों पर शनिवार और रविवार को विशेष निरीक्षण अभियान चलाया। इन स्थलों पर ताबड़तोड़ चेकिंग में यह पाया गया कि कुल 17 वाहन—जिन्हें निजी पंजीकरण पर व्यावसायिक रूप से उपयोग किया जा रहा था—उन्हें जब्त कर लिया गया। इन वाहनों को चलाने वालों पर चालान बना कर अपराध के गंभीर स्वरूप को दर्शाया गया। इस तरह की कार्रवाई बनाने का उद्देश्य यातायात व्यवस्था में पारदर्शिता बनाना और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
एआरटीओ प्रवर्तन मनोज मिश्रा ने बताया कि यह विशेष अभियान 15 जून तक चलेगा और इसके तहत सघन समीक्षा जारी रहेगी। यदि कोई निजी पंजीकृत वाहन व्यावसायिक गतिविधियों में पाया गया, तो उसे जब्त कर पंजीकरण परिवर्तन की प्रक्रिया की जाएगी, तभी वह अवमुक्त होगा। यह अभियान उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में चल रहा है, और गाजियाबाद—नोएडा संभाग में मात्र चार दिनों में ही 62 से अधिक वाहनों की ऐसी कार्रवाई की जा चुकी है। सार्वजनिक परिवहन के प्रति जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए यह कठोर रवैया अपनाया गया है।
ये भी पढ़े –
