Ghaziabad News : नवयुग मार्केट स्थित बलिदान पथ पर रविवार को आयोजित हिन्दू साम्राज्य दिवस उत्सव ने शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों को एक साथ जोड़ा। भगवा ध्वजाओं के बीच “जय शिवाजी, जय भवानी” की गूंज से पूरे वातावरण में उत्साह का माहौल था, मानो गाजियाबाद एक महान साम्राज्य की धरा बन गया हो। कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध कवि वागीश दिनकर और कवि दीपक दीप की ओजस्वी कविताओं से हुई। भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ विधिवत रूप से कार्यक्रम का आरंभ किया गया। महिलाओं ने मराठी वेशभूषा में जावा मोटरसाइकिलों पर यात्रा निकाली, जो शेर-ओ-शायरी और पगड़ीधारी सिरों के साथ एक जीवंत दृश्य प्रस्तुत कर रही थी। ठाकुरद्वारा मंदिर से निकली महिलाओं के कलश और खड्ग वाहिनी की तलवारबाजी ने उत्सव की भव्यता बढ़ा दी।
Ghaziabad News : महिला सशक्तिकरण का अद्भुत मंचन
शिवाजी महाराज, राणा प्रताप, जीजाबाई और महारानी अबक्का के स्वरूप मंच पर उपस्थित थे, जो कार्यक्रम में ऐतिहासिक और सशक्तिकरण का संदेश लेकर आए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेवाड़ के महाराजा विश्वराज सिंह, महाराणा प्रताप के 77वें पीढ़ी के वंशज, ने अपने संबोधन में मेवाड़ के ऐतिहासिक योगदान और देश की सुरक्षा में महिलाओं के अद्भुत योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने गाजियाबाद के लोगों को महाराणा प्रताप का सम्मान देने के लिए धन्यवाद दिया।
Ghaziabad News : सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील ने जताई हिन्दू समाज की चिंता
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध वकील विष्णु शंकर जैन ने हिन्दू समाज के स्वाभिमान और उसकी आवाज़ को दबाए जाने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने 22 जनवरी 2024 को भारत के इतिहास का महत्वपूर्ण दिन बताते हुए ज्ञानवापी के सम्मान की बात की और शिवाजी महाराज के सपने को पूरा करने का आह्वान किया।
Ghaziabad News : ऐतिहासिक नाट्य प्रस्तुति
नाटकबाज थियेटर ग्रुप ने शिवाजी के काल के ऐतिहासिक संघर्ष का प्रभावशाली मंचन किया, जिसे सभी ने सराहा। कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती से हुआ, जिसने उपस्थित सभी लोगों में एकता और जोश का संचार किया। इस भव्य आयोजन में कैलाश चंद, महंत नारायणगिरी, सांसद अतुल गर्ग, केबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, विधायक अजीत पाल त्यागी, भाजपा अध्यक्ष मयंक गोयल सहित अनेक प्रमुख नेताओं ने भाग लिया। पूर्व मेयर आशु वर्मा, कथावाचक अरविंद भाई ओझा, जीवन ऋषि, दीपांकर जी महाराज समेत कई वीआईपी मेहमानों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
यह भी पढ़े…
