UP News : लड़की वालों का आरोप – नशे में धुत थे बाराती
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के मंडप पर ही दुल्हन ने वरमाला डालने से इनकार कर दिया। वजह सुनकर हर कोई हैरान रह गया—दूल्हे की दाढ़ी। दुल्हन ने स्पष्ट कहा कि वह सिर्फ क्लीन शेव लड़के से शादी करना चाहती है, दाढ़ी वाले से नहीं। बात इतनी बढ़ गई कि बारात को बिना शादी किए ही लौटना पड़ा। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है।
UP News : जानें क्या हैं पूरा मामला ?
दरअसल, पिसावां निवासी ननक्के की बेटी अनीता की शादी हरदोई जिले के मिहीपुर गांव निवासी विमल से तय हुई थी, जो दिल्ली में एक स्पोर्ट्स कंपनी में काम करता है और 35 हजार रुपये प्रतिमाह कमाता है। 7 जून को विमल बारात लेकर सीतापुर पहुंचा। बारातियों का भव्य स्वागत किया गया, जनवासे में भोजन और नाश्ते की व्यवस्था की गई, डीजे, लाइटिंग, गिफ्ट आदि की भी पूरी तैयारियां थीं। द्वार पूजा की रस्में पूरी होने के बाद जैसे ही वरमाला की बारी आई, दुल्हन ने दूल्हे को देखकर शादी से साफ इनकार कर दिया। दुल्हन की इस घोषणा ने सबको हैरानी में डाल दिया।
जब दुल्हन ने शादी तोड़ने की वजह बताई तो दूल्हे पक्ष ने उसे छोटी बात करार दिया, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। बाद में सामने आया कि यह केवल दाढ़ी की बात नहीं थी, बल्कि इसके पीछे कई और गंभीर कारण थे। दुल्हन के पिता का आरोप है कि बाराती शराब के नशे में थे, दूल्हे के पिता ने पूजा के दौरान दहेज में बाइक की मांग रख दी और दूल्हे की संपत्ति को लेकर झूठे दावे किए गए थे। दावा किया गया था कि विमल के नाम 10 बीघा जमीन है, जबकि हकीकत में वह जमीन उसके नाम पर नहीं थी। इन सभी बातों को लेकर दोनों पक्ष थाने पहुंचे, लेकिन वहां भी कोई समझौता नहीं हो सका। अंततः शादी पूरी तरह रद्द हो गई और दूल्हा बारात लेकर खाली हाथ लौट गया।
ये भी पढ़े-
