Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में प्रशासनिक कार्यप्रणाली को आधुनिक, पारदर्शी और तकनीक-सक्षम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। आगामी सप्ताह से पुलिसकर्मियों की हाजिरी अब बायोमैट्रिक सिस्टम के जरिए दर्ज की जाएगी। साथ ही तीन नई डिजिटल व्यवस्थाएं एम्प्लॉयी मैनेजमेंट सिस्टम, कोर्ट मॉनिटरिंग सिस्टम और इन्वेंटरी मैनेजमेंट सिस्टम पूरी तरह से लागू की जा रही हैं।
Ghaziabad News : एम्प्लॉयी मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत
गाजियाबाद कमिश्नरेट बनने के बाद जिले में पुलिस बल की संख्या बढ़कर लगभग 7,000 कर्मियों तक पहुंच गई है। अब सभी पुलिसकर्मियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक हाजिरी प्रणाली से दर्ज होगी, जो एम्प्लॉयी मैनेजमेंट सिस्टम से लिंक रहेगी। इस प्रणाली में हर कर्मचारी की तैनाती, छुट्टियाँ, पुरस्कार, निलंबन जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ डिजिटल रूप से संग्रहीत की जाएंगी।
कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस अधिकारियों को न्यायिक अधिकार भी मिले हैं, जिनके अंतर्गत शांति भंग, गुंडा एक्ट और जिला बदर जैसे मामलों की सुनवाई एसीपी कोर्ट में होती है। अब तक इन मामलों की सुनवाई से संबंधित तारीखों और आदेशों की जानकारी के लिए कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन अब कोर्ट मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से यह जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी। इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि आम नागरिकों की सहूलियत भी सुनिश्चित होगी।
Ghaziabad News : इन्वेंटरी मैनेजमेंट सिस्टम से संसाधनों पर एक क्लिक में नजर
पुलिस विभाग के पास उपलब्ध संसाधनों की जानकारी अब मैनुअल रिकॉर्डिंग के बजाय एक डिजिटल इन्वेंटरी मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए मिलेगी। यह सिस्टम बताएगा कि कहां, कितने संसाधन उपलब्ध हैं जैसे वाहन, हथियार, यूनिफॉर्म आदि। इससे न केवल रिपोर्ट तैयार करने में तेजी आएगी, बल्कि प्रबंधन निर्णय भी ज्यादा सटीक हो सकेंगे।
डीसीपी मुख्यालय धवल जायसवाल ने बताया कि यह तीनों व्यवस्थाएं अगले सप्ताह से पूर्ण रूप से लागू की जाएंगी। इनका उद्देश्य गाजियाबाद पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक संगठित, जवाबदेह और पारदर्शी बनाना है।
यह भी पढ़े…
