Ghaziabad News : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी “नमस्ते स्कीम” के तहत डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित भव्य कार्यक्रम में गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने गाजियाबाद नगर निगम द्वारा सफाई मित्रों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल प्रमुख रूप से उपस्थित रहा। केंद्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा (उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
Ghaziabad News : गाजियाबाद की योजनाओं का दिया प्रेजेंटेशन
कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने गाजियाबाद नगर निगम की ओर से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कचरा निस्तारण और उससे उत्पन्न राजस्व के सदुपयोग की योजनाओं का प्रभावशाली प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि कचरे से प्राप्त होने वाली आय का एक हिस्सा सफाई मित्र वेलफेयर फंड में योगदान स्वरूप दिया जा रहा है, जिससे सफाईकर्मियों और उनके परिवारों की भलाई सुनिश्चित की जा सके।
Ghaziabad News : गाजियाबाद बना प्लास्टिक मुक्त अभियान में अग्रणी नगर निगम
कार्यक्रम में “प्लास्टिक मुक्त भारत” अभियान पर जोर देते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम उत्तर प्रदेश में इस अभियान में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों से प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की और सभी को प्लास्टिक मुक्त शहर की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया। इस दौरान नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि महापौर सुनीता दयाल एवं उनके नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम सफाई मित्रों एवं उनके परिजनों के लिए विशेष योजनाएं तैयार कर रहा है। इन योजनाओं के तहत नमस्ते स्कीम के अतिरिक्त अन्य केंद्रीय योजनाओं को भी सफाई मित्रों तक पहुंचाया जाएगा।
नगर आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि गाजियाबाद में हर घर से ठोस अपशिष्ट का वैज्ञानिक निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है, और इससे होने वाली आय का उपयोग सीधे सफाई मित्रों के हित में किया जा रहा है।
यह भी पढ़े…
Indore Couple News : पति की हत्या कराने के पीछे पत्नी सोनम का हाथ, यूपी के गाजीपुर से हुई गिरफ्तार
