Mumbai Local Train Accident : मुंबई की जीवनरेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेन में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। दीवा और मुंब्रा स्टेशन के बीच एक लोकल ट्रेन से गिरकर पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। हादसे की वजह ट्रेन में भारी भीड़ को माना जा रहा है, जिससे यात्री दरवाजों पर लटककर यात्रा कर रहे थे।
Mumbai Local Train Accident : अत्यधिक भीड़ से बिगड़ा संतुलन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे लोकल ट्रेन ठाणे के दीवा और मुंब्रा स्टेशन के बीच पहुंची ही थी कि यात्रियों का संतुलन बिगड़ गया और 10 से 12 यात्री चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़े। रेलवे पुलिस और प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। अब तक पांच यात्रियों के मृत होने की पुष्टि की जा चुकी है।
सेंट्रल रेलवे की ओर से जारी बयान में बताया गया कि हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन CSMT की ओर जा रही थी और उसमें क्षमता से कहीं ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे की वजह से मुंबई की लोकल सेवाओं पर भी असर पड़ा है। रेलवे ने घटनास्थल पर जांच टीम भेज दी है और हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
Mumbai Local Train Accident : पुष्पक एक्सप्रेस से भी गिरने की खबर
घटनास्थल के पास से कसारा जाने वाली लोकल और पुष्पक एक्सप्रेस भी गुजर रही थीं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पुष्पक एक्सप्रेस से भी कुछ यात्री गिरने की बात सामने आई है। हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। वहीं दूसरी तरफ हादसे पर शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद नरेश म्हास्के ने दुख जताते हुए कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सरकार ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के प्रयास कर रही है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार की है।
बीजेपी विधायक संजय केलकर ने भी घटना को लेकर गहरा दुख जताया और कहा कि यह जांच का विषय है कि आखिर पांच यात्रियों की मौत कैसे हुई। अगर कोई प्रशासनिक चूक सामने आती है तो उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
यह भी पढ़े…
Indore Couple News : पति की हत्या कराने के पीछे पत्नी सोनम का हाथ, यूपी के गाजीपुर से हुई गिरफ्तार
