Meerut News : मेरठ जिले के हस्तिनापुर क्षेत्र के जम्मूदीप में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एटीएम में अचानक भीषण आग लग गई। आग कैसे लगी, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है। जिसका पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, एटीएम में मौजूद कैश के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
Meerut News : लपटें देख लोगों ने दी सूचना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात में पुलिस चौकी के पास स्थित एटीएम से अचानक धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। स्थानीय राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चौकी और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर एटीएम पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।
Meerut News : एटीएम पूरी तरह जलकर खाक
आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि एटीएम मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एटीएम में कितना नकद कैश मौजूद था और कितना नुकसान हुआ। पुलिस और बैंक अधिकारी मिलकर नुकसान की जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़े…
