Neha Singh Rathore : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में की गई स्ट्राइक को लेकर चर्चित लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर दो सिलसिलेवार पोस्ट करते हुए भारतीय सेना की सराहना की। नेहा ने पहले पोस्ट में लिखा, “भारतीय सेना ज़िंदाबाद… जय हिंद…” और दूसरे में कहा, “एक चुटकी सिंदूर की ताक़त देख ली आतंकवादियों..!”
इससे पहले, हमले के कुछ ही दिनों बाद नेहा सिंह राठौर द्वारा साझा किए गए कुछ वीडियो पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया हैंडल्स से शेयर किए गए, जिससे विवाद खड़ा हो गया। इसके चलते लखनऊ और पटना में नेहा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और अयोध्या में परिवाद भी दाखिल किया गया। बता दें कि उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
Neha Singh Rathore : हाईकोर्ट में चुनौती दी गई एफआईआर
लोकगायिका ने इन आरोपों के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में याचिका दायर कर अपने ऊपर दर्ज प्राथमिकी को चुनौती दी है। उनका कहना है कि उन्होंने देशहित में सवाल उठाए हैं, जो उनका संवैधानिक अधिकार है। याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और न्यायमूर्ति बीआर सिंह की खंडपीठ ने राज्य सरकार से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगे जाने पर सुनवाई को 12 मई तक के लिए टाल दिया।
बता दें कि नेहा सिंह राठौर के खिलाफ हजरतगंज थाने में अभय प्रताप सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी में उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एक विशेष धर्म समुदाय को निशाना बनाकर भड़काऊ पोस्ट की, जिससे देश की एकता और शांति भंग हो सकती है। इस पूरे विवाद पर नेहा सिंह राठौर ने कहा, “सवाल पूछना मेरा कर्तव्य है और मैं इससे पीछे नहीं हटूंगी।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका इरादा किसी विशेष समुदाय को निशाना बनाना नहीं था, बल्कि सरकार और आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाना था।
यह भी पढ़े…
Neha Singh Rathore : देशद्रोह मामले में लोक गायिका को नहीं मिली राहत, 12 मई को होगी अगली सुनवाई
