Ghaziabad News: गाजियाबाद के US होटल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो महिलाओं और पांच युवकों ने मिलकर होटल कर्मचारी के साथ मारपीट की। यह पूरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।घटना के अनुसार, होटल का एक कर्मचारी अपने कमरे में आराम कर रहा था, तभी दो महिलाएं वहां पहुंचीं और उसे थप्पड़ मारा। इसके बाद, उन्होंने उसे लात मारी और गाली-गलौज करने लगीं। कुछ ही देर में पांच युवक भी वहां आ पहुंचे और उन्होंने भी कर्मचारी के साथ मारपीट की। इस दौरान, उन्होंने कर्मचारी को लात-घूंसों से पीटा और अपशब्द कहे। आपको बता दें की पीड़ित कर्मचारी ने सोमवार रात को लोनी बॉर्डर थाने में सात लोगों के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला और लूट की धाराओं में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानिए पूरा मामला
Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी निवासी उज्जवल पुत्र सोमप्रकाश का लोनी बार्डर में US के नाम से होटल है। रविवार को दिल्ली के बदरपुर निवासी सलमान इस होटल में अपनी गर्लफ्रैंड को लेकर पहुंचा था। जिसके बाद सलमान नाम का यह युवक जब अपनी प्रेमिका के साथ होटल से निकला तो सलमान ने अपनी प्रेमिका को होटल के बाहर ही मारना पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद होटल के कर्मचारियों ने सलमान से उसकी प्रेमिका को बचाया और दोनों को समझाकर घर भेज दिया।
होटल में आते ही थप्पड़ और लातों की बौछार
Ghaziabad News: सोमवार की शाम, सलमान अपने साथियों और दो महिलाओं के साथ गाजियाबाद के यूएस होटल पहुंचे। होटल कर्मचारी गौरव उस समय बेंच पर आराम कर रहे थे। महिलाओं में से एक ने आते ही गौरव को थप्पड़ मारा, लेकिन वह वहीं लेटे रहे। इसके बाद, महिला ने उनकी बाजू पकड़कर खींचा और लात मारी, साथ ही गालियां देते हुए उन्हें बाहर चलने को कहा। इस दौरान, सलमान के अन्य साथियों ने भी गौरव को थप्पड़ और लात मारी। घटना के दौरान, रुबीना नामक महिला ने 1800 रुपये की नकदी लूट ली। आरोपियों ने होटल मालिक को भी धमकाया।
मारने के बाद फ्रीज से पानी भी पिया
Ghaziabad News: सीसी टीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि मारपीट करने वाले युवकों में से एक युवक ने पास में रेफ्रीजरेटर से पानी की बोतल निकाली। उसके बाद पहले खुद पानी पिया। जिसके बाद अन्य सभी चाराें युवकों को पानी की बोतल थमा दी। यानी लुटेरे पानी भी वहीं से पीते दिखे।
