UP Police News : फिरोजाबाद के नगला खंगर क्षेत्र के मईगदोखर गांव में 11 अप्रैल को आयोजित एक किसान पंचायत के दौरान पुलिस से की गई अभद्रता का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
UP Police News : पहले पढ़े क्या है मामला?
सूचना मिलने पर एसआई जितेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ किसान पंचायत स्थल पर पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान कुछ युवकों द्वारा शोर मचाने की शिकायत मिली थी। शांति बनाए रखने के लिए एसआई ने माइक से लोगों से शांत रहने की अपील की, लेकिन इसी बात पर दो युवकों ने पुलिस से बहस और अभद्रता शुरू कर दी। वायरल वीडियो में दो युवक पुलिसकर्मियों से उलझते और धमकी देते नजर आ रहे हैं। एक युवक को कहते हुए सुना गया जाइके लड़कन को संभालो। चलिए यहां से। तमीज से ही बात कर रहा हूं। एक मिनट में दिमाग ठिकाने लगा दूंगा। बता दियो शीलू सिकरवार आयो है। वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान शीलू सिकरवार और अंशुमान ठाकुर के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर ‘सिस्टम सुधार संगठन’ से जुड़े हैं। शीलू सिकरवार को भारतीय किसान यूनियन (भानु) का पदाधिकारी भी बताया जा रहा है।
थानाध्यक्ष गिरीश कुमार के अनुसार, घटना के समय कोई ठोस साक्ष्य न होने के कारण तत्काल मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। लेकिन अब वीडियो सामने आने के बाद एसआई जितेंद्र कुमार की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस से अभद्रता करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़े…
