ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Meerut News : उत्तर प्रदेश जनहित गारंटी अधिनियम के तहत नागरिकों को प्रदान की जा रही सेवाओं के समयबद्ध निस्तारण में मेरठ परिक्षेत्र के चारों जनपद मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत और हापुड़ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि की जानकारी पुलिस उप महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र श्री कलानिधि नैथानी ने दी। उन्होंने बताया है कि गृह विभाग से संबंधित अधिसूचित सेवाएं जैसे चरित्र सत्यापन, किरायेदारी सत्यापन, कर्मचारी सत्यापन एवं घरेलू सहायता सत्यापन आदि नागरिकों को सिटीजन पोर्टल के माध्यम से प्रदान की जाती हैं। शासन द्वारा समय-समय पर इन सेवाओं की समीक्षा की जाती है।
Meerut News : 15 दिन के भीतर 100% निस्तारण
मेरठ परिक्षेत्र के चारों जनपदों ने निर्धारित समयसीमा के भीतर 100 प्रतिशत आवेदन निस्तारित किए। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मेरठ में 820 आवेदन, बुलन्दशहरम में 441 आवेदन, बागपत में 270 आवेदन और हापुड़ में 160 आवेदन का निस्तारण 15 दिनों के भीतर सफलतापूर्वक कर दिया गया।
Meerut News : जनपद टीमों के कार्य की सराहना
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पिछले माह परिक्षेत्र के सभी जनपदों की समीक्षा कर नागरिक सेवाओं के समयबद्ध निस्तारण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए थे। जनपदों की पुलिस टीमों ने निर्देशों का पालन करते हुए सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने चारों जनपदों को बधाई देते हुए यह भी कहा कि शासन एवं मुख्यालय की मंशा के अनुरूप नागरिक सेवाओं का समयबद्ध निस्तारण भविष्य में भी इसी तत्परता से किया जाए।
यह भी पढ़े…
Muzaffarnagar News : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नई मंडी और कोतवाली नगर थानों का किया आकस्मिक निरीक्षण
