Ghaziabad News : शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए रोटरी क्लब गाजियाबाद इम्पीरियल ने मानव विद्यापीठ, विवेकानंद नगर में 20 कंप्यूटर देकर एक आधुनिक कंप्यूटर सेंटर की स्थापना कराई। इस केंद्र का लोकार्पण सोमवार को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रशांत राज शर्मा द्वारा किया गया।
Ghaziabad News : बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में कदम
लोकार्पण समारोह के दौरान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रशांत राज शर्मा ने कहा कि यह कंप्यूटर सेंटर बच्चों को तकनीकी ज्ञान से लैस करने का माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को तकनीकी शिक्षा देना, देश के भविष्य में निवेश करने जैसा है। यह कार्य निश्चित रूप से प्रेरणादायक है। उन्होंने क्लब ट्रेनर अंकिता शास्त्री की सराहना करते हुए कहा कि 20 कंप्यूटर देकर उन्होंने एक अद्वितीय योगदान दिया है, जिससे बच्चों को डिजिटल युग की शिक्षा मिल सकेगी।
Ghaziabad News : क्लब की सक्रिय भूमिका
इस कार्यक्रम का आयोजन क्लब अध्यक्ष मीनू साहनी, सचिव शिल्पी अग्रवाल और रोटेरियन पूजा अग्रवाल द्वारा किया गया। क्लब ट्रेनर अंकिता शास्त्री ने सेंटर की स्थापना में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चयनित 2027 रवि बाली, लिटरेसी चेयरमैन विजय नामदेव, डॉ. स्वाति गुप्ता, अनुपम गोयल, आशुतोष शास्त्री, सुनील कुमार गर्ग, सेवा भारती के मंत्री राजेश गर्ग सहित रोटरी क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े…
