UP News : कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मृतका की पहचान रुचि गुप्ता के रूप में हुई है, जो इसी वर्ष हीरालाल वीएन इंटर कॉलेज से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी थी। रविवार दोपहर रुचि की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे स्थानीय निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि उपचार के दौरान डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाए जाने से उसकी हालत और बिगड़ गई। जब कोई सुधार नहीं हुआ, तो वे उसे फर्रुखाबाद ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
UP News : दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी
शाम करीब साढ़े चार बजे परिजन शव को लेकर पुनः अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की, जिसके बाद हालात को काबू में करने के लिए तीन थानों की पुलिस बुलानी पड़ी। सैकड़ों महिलाएं एनएच-34 हाईवे पर बैठकर धरना देने लगीं और डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग करने लगीं। इस विरोध के चलते करीब तीन घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। रात आठ बजे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए जाम खुलवाया।
पीड़ित परिवार ने डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : थूक लगाकर मसाज करने के आरोप में सैलून वर्कर अरशद अली गिरफ्तार
