Ghaziabad News : गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में सिलेंडर चोरी के शक में एक 20 वर्षीय युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया और जमकर पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
Ghaziabad News : गैस सिलेंडर चोरी करते महिला ने देखा
बताया जा रहा है कि युवक को गैस सिलेंडर चोरी करते हुए एक महिला ने देख लिया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और बिना पुलिस को सूचित किए युवक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया, जो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। मामला सामने आने के बाद डीसीपी ग्रामीण जोन सुरेंद्रनाथ तिवारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर सभी संबंधित लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : रोटरी क्लब इम्पीरियल ने मानव विद्यापीठ में स्थापित किया कंप्यूटर सेंटर
