Ghaziabad News: लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र स्थित राहुल गार्डन कॉलोनी में रविवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब पांच स्कूटी जलकर राख हो गईं। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात युवक ने घर के बाहर खड़ी एक स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने पास में खड़ी चार अन्य स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया। पूरी घटना मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पीड़ित ने शिकायत देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरुम में काम करने वाले राहुल गार्डन के हेमंत कुमार ने बताया कि वह घर पर स्कूटी रिपेयरिंग का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को सागर निवासी शांति नगर कॉलोनी व मनीष शाहदरा की स्कूटी रिपेयरिंग के लिए घर आई थी।
रात 2 बजे घटना को अंजाम दिया गया था
Ghaziabad News: रात को खाना खाने के बाद सोने चले गये थे। दोनों ग्राहकों की स्कूटी घर के बाहर उनकी स्कूटी के पास खड़ी थी। जबकि दो भाईयों सौरभ व तरुण की स्कूटी के कुछ दूरी पर खड़ी थी। घर के बाहर पांच स्कूटी खड़ी थीं। देर रात करीब दो बजे एक युवक उनके घर के बाहर पहुंचा और वहां खड़ी एक स्कूटी पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा फरार हो गया। कुछ ही देर में आग ने तीन स्कूटी को जलाकर खाक कर दिया। जबकि दो स्कूटी की बाड़ी सामने से पिघल गई। उन्होंने परिवार के लोगों के साथ पानी ड़ालकर आग पर काबू पाया।
