Polish Traveller Viral Video: हिमाचल प्रदेश में सोलो ट्रेकिंग पर निकली पोलैंड की एक महिला के अनुभव ने सोशल मीडिया पर चिंता की लहर दौड़ा दी है। ट्रैवल व्लॉगर कासिया ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति लगातार उनका पीछा कर रहा है और बार-बार उनके साथ फोटो लेने की जिद कर रहा है। वीडियो में कासिया के हाव-भाव से साफ जाहिर होता है कि वह डरी और असहज महसूस कर रही हैं।
अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कासिया ने बताया कि वह गेस्ट हाउस से पहाड़ी रास्ते से नीचे उतर रही थीं, तभी एक व्यक्ति ने उन्हें रोका और फोटो की बात कही। शुरू में कासिया को लगा कि वह सिर्फ अपनी कोई तस्वीर खिंचवाना चाहता है, लेकिन बाद में पता चला कि वह उनके साथ सेल्फी लेना चाहता है। जब कासिया ने इसके लिए मना किया, तो वह व्यक्ति उनका पीछा करने लगा, जिससे स्थिति और डरावनी हो गई।
आपको बता दें की विदेशी महिला ने दावा किया, की मना करने के बावजूद शख्स पीछा करता रहा, जिससे परेशान होकर मैंने रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। वीडियो में कासिया को यह कहते हुए सुना जा सकता है, मैं तुम्हारे साथ फोटो नहीं खिंचवाना चाहती. क्या तुम अब मेरा पीछा करना बंद करोगे, क्योंकि मुझे यह पसंद नहीं है. वहीं, कैमरा देखते ही शख्स पीछे हटने लगता है। कासिया ने निराश होकर कहा, मैं कोई चिड़ियाघर का जानवर नहीं कि देखकर तस्वीरें खींची जाए. मेरी कुछ भारतीय पुरुषों से अपील है कि अकेली महिलाओं के साथ ऐसा बर्ताव न करें. नो मीन्स नो होता है।
विदेशी महिला को अकेली देख उसके पीछे पड़ गया था शख्स
Polish Traveller Viral Video: महिला पर्यटक ने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना के बाद वह सोलो ट्रिप करना बंद नहीं करेगी. यह भी कहा कि उसका इरादा भारत की छवि खराब करना नहीं थी, बल्कि यह दिखाना था कि किसी भी देश में महिलाओं के साथ पुरुषों को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए.
