Hera Pheri 3 Controversy : ‘हेरा फेरी’ सीरीज़ के तीसरे भाग का इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए एक और झटका सामने आया है। फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद अब अभिनेता परेश रावल ने इससे अलग होने का फैसला किया है। इस फैसले से न सिर्फ फैंस हैरान हैं, बल्कि अब यह मामला कानूनी मोड़ भी ले चुका है। अक्षय कुमार ने परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है।
Hera Pheri 3 Controversy : मेकर्स का दावा फिल्म को हुआ भारी नुकसान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के माध्यम से परेश रावल को यह नोटिस भिजवाया है। आरोप है कि परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के फिल्म से बाहर हो गए। मेकर्स का दावा है कि इस कदम से फिल्म को भारी नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई के लिए अब हर्जाना मांगा जा रहा है। चर्चा तो ये भी है कि अक्षय कुमार ‘हेरा फेरी 3’ को खुद फंड कर रहे हैं और फिल्म को डेब्ट-फ्री बनाने के लिए उन्होंने अपनी जेब से निवेश किया है। ऐसे में परेश रावल का प्रोजेक्ट से हटना उनके लिए आर्थिक रूप से भी बड़ा झटका है।
फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन का कहना है कि हां, अक्षय कुमार ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है। हमने फिल्म की एक दिन की शूटिंग भी कर ली थी। परेश रावल ने बिना कुछ बताए फिल्म छोड़ दी, न उन्होंने मुझसे बात की और न ही कोई कारण बताया। परेश रावल के रिप्लेसमेंट को लेकर उन्होंने कहा कि अभी कुछ तय नहीं है। परेश जी मुझसे बात नहीं कर रहे हैं, इसलिए मैं कारण भी नहीं जान पाया हूं।
यह भी पढ़े…
Bollywood News:बॉलीवुड की ये 7 अभिनेत्रियां सैनिक परिवार में पली-बढ़ी हैे
