Ghaziabad News : गाजियाबाद के IMS कॉलेज में बीबीए फाइनल ईयर के छात्र ध्रुव त्यागी पर हुए जानलेवा हमले के बाद पुलिस द्वारा हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और आरोपियों को थाने से छोड़ने पर त्यागी समाज आक्रोशित हो गया है। सोमवार को सैकड़ों की संख्या में समाज के लोगों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया और इंस्पेक्टर वेव सिटी को सस्पेंड करने की मांग की।
Ghaziabad News : क्या है पूरा मामला?
यह घटना 15 मई को घटी थी, जब हापुड़ निवासी ध्रुव त्यागी, IMS कॉलेज डासना में बीबीए की परीक्षा देने गया था। परीक्षा के बाद कॉलेज परिसर में नकाबपोश युवकों ने उस पर बेरहमी से डंडों से हमला कर दिया। वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि ध्रुव को जमीन पर गिरा कर लगातार पीटा जा रहा है, जबकि आसपास मौजूद छात्र मूकदर्शक बने रहे। हमले में ध्रुव को चेहरे, सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई जो मणिपाल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है।
Ghaziabad News : पुलिस पर साठगांठ का आरोप
पीड़ित परिवार का आरोप है कि गंभीर हमले के बावजूद पुलिस ने जानलेवा हमले की धाराएं नहीं लगाईं, बल्कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 19(2), 190, 131 और 115(2) जैसी हल्की धाराओं में केस दर्ज किया गया। साथ ही, नामजद आरोपी सुमित सांगवान और नकुल** को थाने से ही छोड़ दिया गया। परिवार ने यह भी बताया कि ध्रुव के पिता राकेश कुमार त्यागी कैंसर से पीड़ित हैं, और इस समय पूरा परिवार मानसिक और आर्थिक संकट से गुजर रहा है।
Ghaziabad News : इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पीड़ित छात्र के दादा वीरेंद्र त्यागी, यूपी पुलिस से रिटायर्ड डीएसपी हैं। समाज के लोगों का कहना है कि इंस्पेक्टर वेव सिटी ने आरोपी पक्ष से साठगांठ कर केस को कमजोर किया है। इसलिए जब तक उन्हें सस्पेंड नहीं किया जाता, धरना जारी रहेगा। त्यागी समाज के सैकड़ों लोग पुलिस लाइन स्थित कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए, और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : सिलेंडर चोरी के आरोप में युवक को भीड़ ने खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल
